Site icon www.4Pillar.news

भारत में पिछले 24 घंटे में 11831 कोरोना संक्रमण के मामले और 84 लोगों की मौत,देखें रिपोर्ट

भारत में कोरोनावायरस महामारी के कुल मामले 10838194 हैं। जिनमें से सक्रिय मामले 148609 हैं। COVID 19 के कारण देशभर में अब तक 155080 मरीजों की जान जा चुकी है।

भारत में कोरोनावायरस महामारी के कुल मामले 10838194 हैं। जिनमें से सक्रिय मामले 148609 हैं। COVID 19 के कारण देशभर में अब तक 155080 मरीजों की जान जा चुकी है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 8 फरवरी 2021 सोमवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10838194 हो गई। जिसमें से 148609 सक्रिय मामले हैं। इस महामारी के कारण अब तक 155080 लोगों की जान जा चुकी है ।

मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में 11831 नए कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज हुए हैं। इसी अवधि में 11904 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं और 84 लोगों की जान जा चुकी है। भारत में अब कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 148609 रह गई है। सोमवार सुबह तक 58,12,362 लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाया जा चूका है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की सोमवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में अब तक 20,19,00,614 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं ।जिनमें से 5,32,236 सैंपल टेस्ट कल लिए गए हैं।

बता दें भारत में दो कोरोना वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल की ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया ने मंजूरी दे दी है। कोविशील्ड, कोवैक्सीन को कुछ शर्तों के साथ आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है ।

Exit mobile version