Site icon www.4Pillar.news

भारत में पिछले 24 घंटे में 16946 कोरोना केस और 198 मौतें

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 10512093 हैं। भारत में COVID 19 सक्रिय मामलों की संख्या 213603 रह गई है।

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 10512093 हैं। भारत में COVID 19 सक्रिय मामलों की संख्या 213603 रह गई है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 14 जनवरी 2021,गुरुवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 10512093 हैं। जिनमें से सक्रिय मामले 213603 रह गए हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 16946 नए मामले सामने आए हैं।इसी दौरान 17652 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। देश भर में पिछले 24 घंटे में इस महामारी के कारण 198 मरीजों की मौत हो चुकी है।

मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, अब तक कुल 10146763 कोविड मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। यह महामारी अब तक पुरे देश में 151727 लोगों की जान ले चुकी है।

वहीँ,भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की रिपोर्ट के अनुसार पुरे देश में 13 जनवरी 2021 तक 184232305 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। जिनमें से 743191 सैंपल टेस्ट कल बुधवार के दिन लिए गए हैं।

भारत में 10146763 मरीजों के कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद देश भर में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.52 फीसदी हो गई है। देश में अब तक कोरोना वायरस महामारी के कारण 151727 लोगों की मृत्यु होने के बाद मृत्यु दर 1.44 फीसदी चल रही है।

Exit mobile version