Site icon www.4Pillar.news

भारत में 209 दिन बाद आए कोरोना संक्रमण के सबसे कम 18346 नए मामले,रिकवरी रेट 94 फीसदी के करीब हुआ

भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में थोड़ा सुधार नजर आ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार के दिन जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 209 दिनों में सबसे कम कोरोना संक्रमण के मामले दर्जी हुए हैं। देश में अब रिकवरी रेट 94 फीसदी के करीब पहुंच गया है।

भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में थोड़ा सुधार नजर आ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार के दिन जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 209 दिनों में सबसे कम कोरोना संक्रमण के मामले दर्जी हुए हैं। देश में अब रिकवरी रेट 94 फीसदी के करीब पहुंच गया है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की मंगलवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार,देश में पिछले 24 घंटे में 18346 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं। पिछले 209 दिनों में सबसे कम मामले दर्ज हुए हैं। देश में जब से कोरोना वायरस महामारी फैली है तब से लेकर 4 अक्टूबर 2021 तक 449260 मरीजों की मौत हो चुकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार,भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 252902 रह गई है। देश में पिछले 24 घंटे में 263 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 0.75 प्रतिशत है। जबकि रिकवरी रेट 97.93 फीसदी पर है।

देश इस समय केरल राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना केस दर्ज हो रहे हैं। केरल में पिछले 24 घंटे में 8,850 नए कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं और 149 मरीजों की जान जा चुकी है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार के दिन 1141462 COVID 19 टेस्ट किए गए हैं। अब तक कुल 575394042 सैंपल लिए जा चुके हैं।

मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार टीकाकरण का आंकड़ा 91 करोड़ के पार हो गया है। कल 7251419 वैक्सीन की डोज दी गई हैं। जिसके बाद टीकाकरण का आंकड़ा बढ़कर 915465826 हो गया है।

Exit mobile version