देश में कोरोना वायरस महामारी भयंकर रूप लेती जा रही है । भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण 234692 नए केस दर्ज और 1341 मरीजों की मौत। इसी के साथ कोरोना संक्रमण के मामले में भारत विश्व में नंबर एक पर है ।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 17 अप्रैल शनिवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में अब तक के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं ।इसी के साथ भारत अमेरिका और ब्राजील को पछाड़ते हुए संक्रमण के मामले में नंबर एक पर आ गया है। भारत में पिछले 24 घंटे में 234692 नए कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं । इसी दौरान 1341 मरीजों की मौत हो चुकी है । राहत की बात ये है कि इन्ही 24 घंटों में 123354 ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं ।
कोरोना रिपोर्ट
- भारत में कुल मामले : 14526609
- कोरोना को मात देकर ठीक हुए : 12671220
- कुल सक्रिय मामले : 1679740
- देश भर में अब तक कोरोना महामारी के कारण मृत्यु : 175649
वहीँ भारत में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 119937641 लोगों को कोविड वैक्सीन दी जा चुकी है ।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के शनिवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार 16 अप्रैल 2021 तक 264972022 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं । जिसमें से 1495397 सैंपल टेस्ट कल लिए गए हैं ।