Site icon 4PILLAR.NEWS

भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 23529 नए COVID 19 केस और 311 मरीजों की मौत,रिपोर्ट

COVID 19

COVID 19

देश में पिछले 24 घंटे में 23529 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं। भारत में पिछले 24 घंटों में 311 कोरोना संक्रमित मरीजों की जान जा चुकी है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 30 सितंबर 2021,गुरुवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में बीते एक दिन में कोरोना संक्रमण के 23529 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी दौरान 311 मरीजों की जान की चुकी है। बीते 24 घंटे में 28718 कोरोना मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 277020 है। कुल 33739980 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 33014898 लोग कोरोनावायरस महामारी को मात देकर ठीक होने में कामयाब रहे हैं और अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। कोरोना महामारी के कारण अब तक 448062 मरीजों की जान जा चुकी है।

वहीँ बात करें देश के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य केरल की, केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 12,161 नए मामले दर्ज किए गए हैं। बीते 24 घंटों में केरल में 155 मरीजों की जान जा चुकी है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में 29 सितंबर 2021 तक कुल 568956439 कोरोना सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं। जिनमे से 15,06,254 सैंपल टेस्ट कल बुधवार के दिन लिए गए हैं।

वहीँ कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 88,34,70,578 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं। जिनमें से 65,34,306 डोज कल दी गई हैं।

Exit mobile version