भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 35871 नए मामले और 172 मरीजों की मौत

देश में कोरोनावायरस संक्रमण के कारण मरने वालों की कुल संख्या 159216 पहुंच गई है । भारत में पिछले 24 घंटे में 172 लोगों की इस महामारी की वजह से जान जा चुकी है।

कोरोना रिपोर्ट 18 मार्च 2021

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की गुरुवार सुबह 8:00 बजे की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में COVID 19 के 35871 नए मामले दर्ज किए गए हैं । जो कि पिछले 100 दिनों में 1 दिन में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले हैं । इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 11474605 पहुंच गई है।

बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार लगातार आठवें दिन कोरोनावायरस के मामले बढ़ने से संक्रमित मरीजों की संख्या 252364 पहुंच गई है । जो संक्रमण के कुल मामलों का 2.2% है।

गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार मरीजों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 96.41% हो गई है । आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 172 कोरोना मरीजों की जान जा चुकी है और इसी के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 159216 हो गई है ।

पिछले 1 दिन में कोरोनावायरस के 35871 नए मामले 102 दिन में संक्रमण के सर्वाधिक मामलों में से हैं । 6 दिसंबर 2020 को संक्रमण के 36011 नए मामले दर्ज किए गए थे। कोरोनावायरस महामारी को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर11063025 हो गई है । जब कि मृतकों की दर 1.39 प्रतिशत है ।

इन राज्यों सबसे ज्यादा मौतें

Corona महामारी के कारण देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 159216 हो गई है । जिसमें से महाराष्ट्र राज्य से 53080 , तमिलनाडु से 12564 कर्नाटक से 12407, दिल्ली से 10941 , पश्चिम बंगाल में 10298 यूपी में 8751 और आंध्र प्रदेश में 7186 लोगों की मौत हो चुकी है।  स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार जिन लोगों की इस महामारी के वजह से मौत हुई है उनमें 70% से अधिक लोग अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे ।

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

Comments

Translate »

Discover more from www.4Pillar.news

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

कंगना रनौत के बाद अब सारा अली खान करेंगे राजनीति में एंट्री Holi 2024: अमिताभ बच्चन ने पुरे परिवार के साथ धूमधाम से मनाई होली Raveena Tandon ने धूमधाम से मनाया बेटी राशा थडानी का 19वां जन्मदिन क्या बबिता जी संग हो गई है टप्पू की सगाई, जानिए क्या है मामला अनुपम खेर के 69वें बर्थडे पर बेस्टफ्रेंड अनिल कपूर ने थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कर दी बधाई
कंगना रनौत के बाद अब सारा अली खान करेंगे राजनीति में एंट्री Holi 2024: अमिताभ बच्चन ने पुरे परिवार के साथ धूमधाम से मनाई होली Raveena Tandon ने धूमधाम से मनाया बेटी राशा थडानी का 19वां जन्मदिन क्या बबिता जी संग हो गई है टप्पू की सगाई, जानिए क्या है मामला अनुपम खेर के 69वें बर्थडे पर बेस्टफ्रेंड अनिल कपूर ने थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कर दी बधाई