Site icon www.4Pillar.news

भारत में पिछले 24 घंटे में COVID 19 संक्रमण के 50000 नए मामले दर्ज, देखें विश्वभर के 5 सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देशों का हाल

देश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में दिन प्रतिदिन कमी आती जा रही है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के नए मामले 50040 आए हैं। देश में रिकवरी रेट बढ़ कर 97 फ़ीसदी के करीब हो गया है ।

देश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में दिन प्रतिदिन कमी आती जा रही है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के नए मामले 50040 आए हैं। देश में रिकवरी रेट बढ़ कर 97 फ़ीसदी के करीब हो गया है ।

भारत में कोरोना के ताजा आंकड़े

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 27 जून रविवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 50040 नए मामले दर्ज किए गए हैं।  इसी दौरान 586403 लोग कोरोनावायरस को हराकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जिसके बाद अब रिकवरी रेट बढ़ कर 96.75 फ़ीसदी हो गया है।

मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में 1258 कोविड मरीजों की मौत हुई है। इस समय देश में कोरोना के टोटल मामले 3023 3183 हैं । भारत में अब तक 2925 1029 लोग कोरोना को मात देकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। वही COVID के सक्रिय मामलों की बात करें तो देश में इस समय 5 86403 एक्टिव मामले हैं। कोविड-19 महामारी के कारण अब तक देश भर में 3 95751 लोगों की मौत हो चुकी है।

विश्व भर के 5 सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देश

वहीं विश्व भर में कोविड के मामलों की बात करें तो पूरे वर्ल्ड में इस समय 1807 226834 कोरोनावायरस के केस है। 3915760 लोगों की पूरे विश्व में कोरोना महामारी के कारण मौत हो चुकी है। पूरे विश्व में अब तक 2856726059 लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन दी जा चुकी है।

वही सबसे अधिक कोरोनावायरस प्रभावित देशों की बात करें तो अमेरिका में 3362 1391 कुल कोरोनामरीज है। जबकि 603885 मरीजों की मौत हो चुकी है।

कोरोना संक्रमण के मामले में भारत अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। भारत में कुल कोरोना के कुल मामले 30233183 हैं। भारत के बाद कोरोनावायरस महामारी की चपेट में तीसरे नंबर पर ब्राजील है। जहां 1838 6894 कोविड-19 केस हैं। ब्राजील में अब तक 511735 लोगों की कोरोना महामारी के कारण जान जा चुकी है।

इसी कड़ी में , चौथे नंबर पर फ्रांस है जहां 583 0394 कोरोना संक्रमण के कुल मामले में। फ्रांस में अब तक 11 11 13 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमण के मामले में तुर्की पांचवें स्थान पर है।  तुर्की में 540 4144 कोरोना के मामले हैं।

Exit mobile version