Site icon www.4Pillar.news

भारत में पिछले 24 घंटे में 60753 नए कोरोना केस दर्ज और 1647 मरीजों की मौत

देश में कोरोना की रफ्तार थोड़ा कम होती नजर आ रही है । भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के नए मामले 60753 दर्ज किए गए हैं । देश इस समय एक्टिव मामलों की संख्या 760019 है ।

देश में कोरोना की रफ्तार थोड़ा कम होती नजर आ रही है । भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के नए मामले 60753 दर्ज किए गए हैं । देश इस समय एक्टिव मामलों की संख्या 760019 है ।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 19 जून शनिवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसाmर, देश भर में कोरोना संक्रमण के मामलों काफी सुधार देखा गया है । भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण ने नए मामले 60753 आए हैं । इसी दौरान 97743 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं । बीते एक दिन में 1647  COVID 19 से संक्रमित 1647 मरीजों की मौत हो चुकी है ।

देश भर में इस समय कुल कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 29823546 है । जिसमें से 286782390 मरीज कोरोना को हराकर ठीक होने में सफल रहे हैं और अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं । पुरे भारत में कोरोना महामारी के कर अब तक 385137 लोगों की जान जा चुकी है। वहीँ, अच्छी बात ये है की पुरे भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 760019 रह गई है । कोरोना के सक्रिय मामले पिछले 74 दिन में सबसे कम आए हैं । जिसके बाद रिकवरी रेट 96.16 प्रतिशत तक पहुँच गया है । देश भर में 272388783 लोगों की कोरोना रोधी वैक्सीन दी जा चुकी है ।

ये भी पढ़ें , Health Tips: वजन कम करने के लिए गेहूं के आटे की जगह खाए इस आटे की रोटियां

वहीँ, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ( ICMR ) की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 18 जून तक 389207637 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं । जिनमें से 1902009 कोरोना सैंपल टेस्ट अकेले 18 जून 2021 को लिए गए हैं ।

Exit mobile version