भारत में कोरोनावायरस का कहर धोड़ा कम होता हुआ नजर आ रहा है । देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 67208 नए मामले दर्ज हुए हैं । वहीँ, इसी दौरान 2330 मरीजों की मौत हो गई है ।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 17 जून गुरुवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रंमण के नए मामले 67208 आए हैं । पिछले एक दिन में 103570 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं । इस दौरान 2330 मरीजों की मौत हो गई है ।
मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में इस समय 2,97,00,313 कुल कोरोना मरीज हैं । जिनमें से 2,84,91,670 मरीज ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं । जिसके बाद अब सक्रिय मामलों की संख्या 8,26,740 रह गई है । एक्टिव मामलों का आंकड़ा पिछले 71 दिन में सबसे निम्न स्तर पर पहुंचा है । वहीँ COVID 19 के कारण मरने वाले लोगों की बात करें तो देश भर में जब से कोरोना महामारी फैली है तब से लेकर 16 जून तक 3,81,903 मरीजों की मौत हो चुकी है । अब तक 26,55,19,251 लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है ।
वहीँ, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की रिपोर्ट के अनुसार, 16 जून तक 38,52,38,220 लोगों के सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं । जिनमें से 19,31,249 लोगों कोरोनावायरस सैंपल टेस्ट कल यानि 16 जून 2021 को लिए गए हैं ।