4pillar.news

भारत में एक दिन में 9987 सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामले दर्ज ,अब तक 7466 की मौत

जून 9, 2020 | by

9987 highest number of corona virus cases registered in India in a single day, 7466 deaths so far

देश में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 266,598 हो गई है। अब तक भारत में COVID-19 से 7466 लोगों की मौत हो चुकी है।

भारत में corona virus के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार कोरोना वायरस के कुल संक्रमित मामलों की संख्या 266,598 हो गई है। अब तक कोविड 19 से 7466 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 9987 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 266 लोगों की जान जा चुकी है। राहत की बात ये है कि कोरोना वायरस को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 129214 है।

भारत में अनलॉक 1 का पहला चरण आठ जून से शुरू हो चूका है। जिसके तहत धार्मिक स्थल ,रेस्तरां और शॉपिंग मॉल को शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दी जा चुकी है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रमुख WHO डॉक्टर टेड्रोस एडहनोम ने चेताते हुए कहा कि कोरोना वायरस महामारी के विश्व स्तर पर हालात बिगड़ते जा रहे हैं। इस महामारी के कारण पुरे विश्व में 4 लाख से अभी अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

आज की तारीख में दुनिया के 184 से भी ज्यादा देश कोरोना वायरस महामारी को झेल रहे हैं। पुरे विश्व में 72 लाख से अभी लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।

RELATED POSTS

View all

view all