4pillar.news

Bank Jobs: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने निकाली बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती

जून 2, 2024 | by

Central Bank of India has announced recruitment for the post of Business Correspondent Supervisor

Bank Jobs: बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट सुपरवाइजर के पद पर आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। बैंकिंग सेक्टर में नौकरी करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट सुपरवाइजर के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कुल रिक्त पद और आवेदन की तारीख

जारी नोटिफिकेशन के तहत कुल पांच रिक्त पदों पर भर्ती होगी। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 जून 2024 है।

शैक्षणिक योग्यता

Central Bank of India में बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट सुपरवाइजर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से M.Sc , BE , MCA, BCA में डिग्री हासिल की हुई होनी चाहिए। इसके अलावा कम्यूटर की जानकारी होनी चाहिए।

बैंक में नौकरी के लिए आयुसीमा

इस भर्ती अभियान के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को कॉन्ट्रैक्ट बेस पर 12 महीने के लिए भर्ती किया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन से पहले एक बार अधिकृत नोटिफिकेशन को जरूर जांच लें।

RELATED POSTS

View all

view all