Akshay Kumar ने फिर खोली पत्नी Twinkle Khanna की पोल, अनदेखा वीडियो शेयर कर दिखाई असलियत
दिसम्बर 29, 2024 | by pillar
Akshay Kumar ने अपनी वाइफ Twinkle Khanna के बर्थडे पर एक अनदेखा वीडियो शेयर करते हुए उनकी पोल खोल दी। इस वीडियो में ट्विंकल…
पूर्व एक्ट्रेस और राइटर ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) आज 29 दिसंबर को अपना 51वां बर्थडे मना रही है। इस खास मौके पर उनके चाहने वाले उन्हें शुभकामनाएँ दे रहे है। वहीं ट्विंकल के पति और बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने एक मजेदार वीडियो शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है। इस वीडियो में वे कुछ ऐसा काम करते नजर आ रही है, जिसे देख फैंस हैरान रह गए।
Akshay Kumar ने Twinkle Khanna के बर्थडे पर शेयर किया अनदेखा वीडियो
दरअसल हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय ने दिखाया की उनकी वाइफ को क्या करना बेहद पसंद है। वीडियो की शुरूवात में लिखा आता है कि, ‘लोगों को लगता है कि मेरी वाइफ ऐसी है’, इसके बाद ट्विंकल को किताब पढ़ते देखा जा सकता है। वहीं तभी वीडियो में लिखा आता है, ‘लेकिन वो असल में ऐसी है, इसके बाद ट्विंकल दिल खोलकर डांस करते नजर आ रही है।
वाइफ के लिए अक्षय ने लिखा प्यार भरा नोट
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने अपनी वाइफ के लिए एक प्यार भरा नोट लिखा है। अक्षय ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे टीना। आप केवल एक स्पोर्ट नहीं बल्कि पूरी गेम हो। मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है। मैंने आपसे सीखा कि जब तक मेरे पेट में दर्द न हो जाए तब तक कैसे हंसना है (और लगभग हमेशा इसका करण आप ही होती हो) जब रेडियो पर कोई फेवरेट गाना बज रहा हो तो दिल खोलकर कैसे गाना है और केवल इसलिए डांस करना कि मेरा मन कर रहा है। तेरे वरगा सच में होर कोई ना।”
सेलेब्स कर रहे रिएक्ट
ट्विंकल खन्ना का ये मजेदार डांस वीडियो फैंस के साथ-साथ सेलिब्रिटीज को भी खूब पसंद आ रह है। चंकी पांडे ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘हैप्पी हैप्पी बर्थडे।’ अर्जुन कपूर ने लिखा, ‘टीना का तांडव।’ डियाना पेंटी ने लिखा, ‘हैप्पी हैप्पी।’ डब्बू रत्नानी ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे टीना।’ इसके साथ ही उन्होंने हंसने वाली इमोजी भी लगाई है।
RELATED POSTS
View all