इंडियन आर्मी ने शुक्रवार के दिन पाकिस्तान द्वारा सीजफायर का उल्लंघन करने पर जवाबी करवाई की। सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में एलओसी पार पांच आतंकी लॉन्च पैड ध्वस्त किए।
भारतीय सेना की तरफ से की गई जवाबी करवाई में सीमा पार पाकिस्तान में बने आतंकी अड्डों को बुरी तरह से तबाह कर दिया गया। सेना ने इस हमले का एक वीडियो भी शूट किया है , जिसको ड्रोन की मदद से बनाया गया।
आर्मी के अधिकारियों ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया कि सेना द्वारा बर्बाद किए गए आतंकी लॉन्च पैड पाकिस्तान के ढूढ़नियाल इलाके के केल सेक्टर के हैं। इन लॉन्च पैड का इस्तेमाल पाकिस्तान ने एक अप्रैल को भारत में आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए किया था।
भारतीय सेना द्वारा द्वारा की गई इस कारवाई में पाकिस्तान के कई पोस्ट भी ध्वस्त हो गए हैं।
सेना के स्पेशल दस्ते ने पाकिस्तान के 5 आतंकवादियों को मार गिराया है। सेना के सूत्र ने एएनआई को बताया कि इस ऑपरेशन में भारतीय सेना के पांच जवान भी शहीद हो गए।
आर्मी के सूत्र ने बताया कि ख़ुफ़िया सुचना मिली थी कि आतंकियों का एक नया ग्रुप सीमा पार से भारत में घुसपैठ करने की फ़िराक में था। जिसके बाद ये कार्रवाई की गई। गोलाबारी अभी भी जारी है।
RELATED POSTS
View all