ED seizes Anil Ambani assets : प्रवर्तन निदेशालय ने अनिल अंबानी से जुड़े रिलायंस ग्रुप की 3084 करोड़ रुपए की संपत्ति को जब्त किया। ED ने ये एक्शन PMLA के तहत लिया।
अनिल अंबानी पर ED की छापेमारी
प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को मनी लॉन्डरिंग अधिनियम के तहत अनिल अंबानी की 40 संपत्तियों को अस्थाई रूप से जब्त कर लिया। इनकी कुल कीमत 3,084 करोड़ रुपए है। यह कार्रवाई रिलायंस ग्रुप की कंपनियों पर चल रही जांच का हिस्सा है। ED ने जुलाई 2024 में मुंबई में 35 जगहों पर छापेमारी की थी। जिसमें 50 कंपनियों और 25 व्यक्तियों (जिनमें एक्जीक्यूटिव शामिल हैं) को निशाना बनाया गया था। इससे पहले अगस्त में अनिल अंबानी से पूछताछ की गई और सितंबर में CBI ने चार्जशीट दाखिल की।
ED seizes Anil Ambani assets : क्यों हुई कार्रवाई ?
यह मामला येस बैंक से जुड़े धोखाधड़ी और फंड डायवर्शन का है। 2017-2019 के बीच येस बैंक ने रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड को ₹2,965 करोड़ और रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड (आरसीएफएल) को 2,045 करोड़ रुपए के लोन दिए। दिसंबर 2019 तक ये लोन नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) बन गए। जिनमें से आरएचएफएल पर 1,353.50 करोड़ रुपए और आरसीएफएल पर 1,984 करोड़ रुपए बकाया थे।
करोड़ों का फंड डाइवर्ट
ED seizes Anil Ambani: ईडी के अनुसार, रिलायंस ग्रुप की कंपनियों ने एक “कलेक्टिव लोन स्कीम” के जरिए 17,000 करोड़ रुपए से ज्यादा फंड डायवर्ट और लॉन्डर किया। इसमें रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी ग्रुप कंपनियां शामिल थीं। सीबीआई की एफआईआर के आधार पर यह जांच चल रही है। जिसमें अनिल अंबानी, पूर्व येस बैंक सीईओ राणा कपूर और उनके परिवार की फर्मों का नाम है। इस धोखाधड़ी से येस बैंक को 2,796 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।
अनिल अंबानी की ये संपत्तियां जब्त हुई
- मुंबई : अनिल अंबानी का पाली हिल (बांद्रा वेस्ट) स्थित आवास।
- दिल्ली : रिलायंस सेंटर (रंजीत सिंह मार्ग)
- चेन्नई : 29 फ्लैट्स (मूल्य ₹109.6 करोड़)
- अन्य स्थान : नोएडा और गाजियाबाद में लैंड पार्सल; पूर्वी गोदावरी, पुणे, ठाणे और हैदराबाद में आवासीय और व्यावसायिक संपत्तियां।
ED seizes Anil Ambani: ईडी का ब्यान
एजेंसी ने कहा कि फंड डायवर्शन से ₹17,000 करोड़ का नुकसान हुआ। जब्ती पीएमएलए के तहत है और जांच जारी है।
ED seizes Anil Ambani: रिलायंस ग्रुप पर छापेमारी
जुलाई की छापेमारी पर रिलायंस पावर और इंफ्रास्ट्रक्चर ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि इससे उनके बिजनेस, फाइनेंशियल परफॉर्मेंस या स्टेकहोल्डर्स पर कोई असर नहीं पड़ा। अनिल अंबानी ने अभी इस जब्ती पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया।
ये भी पढ़ें : लुटेरी दुल्हन काजल गिरफ्तार, शादी के बाद कर देती थी घर की सफाई




