Flex by Google Pay Credit Card: गूगल ने Axis Bank के साथ मिलकर नया डिजिटल क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। यह पूरीतरह RuPay नेटवर्क पर आधारित है। क्रेडिट कार्ड को Google Pay ऐप के भीतर इंटीग्रेट किया गया है। यह पूरी तरह फ्री है।
गूगल का फ्री क्रेडिट कार्ड लॉन्च
गूगल ने भारत में Flex by Google Pay लॉन्च किया है। यह एक पूरी तरह से डिजिटल को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड है। जो Google Pay ऐप पर एक्सक्लूसिवली उपलब्ध है। यह RuPay नेटवर्क पर आधारित है और UPI की तरह काम करता है। यह रोजमर्रा के खर्चों के लिए आसान क्रेडिट प्रदान करता है। शुरुआत में यह Axis Bank के साथ पार्टनरशिप में लॉन्च हुआ है। इसका पूरा नाम Google Pay Flex Axis Bank Credit Card है।
Flex by Google Pay Credit Card
Flex by Google Pay Credit Card भारत की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया। भारत में क्रेडिट कार्ड अभी भी कम इस्तेमाल होते हैं। भारत में करीब 5 करोड़ क्रेडिट कार्ड हैं। इसका मकसद क्रेडिट को सरल, सुरक्षित और UPI जितना आसान बनाना है। यह कोई फिजिकल कार्ड नहीं है, सब कुछ Google Pay ऐप में होता है।
क्रेडिट कार्ड के फीचर्स
- Flex by Google Pay Credit Card अप्लाई करने से लेकर इस्तेमाल और मैनेजमेंट तक सब ऐप में हैं। इसका मिनटों में अप्रूवल मिल जाता है और कार्ड जारी हो जाता है।
- इस्तेमाल : QR कोड स्कैन करके पेमेंट करें (Flex को पेमेंट मेथड चुनकर), ऑनलाइन शॉपिंग या ऑफलाइन मर्चेंट्स जहां RuPay एक्सेप्ट होता है।
- हर एलिजिबल ट्रांजेक्शन पर “Stars” कमाएं। 1 Star = 1 रुपया है । ये Stars तुरंत रिडीम कर सकते हैं। अगले किसी Flex पेमेंट पर डिस्काउंट की तरह रिडीम किये जा सकते हैं।
- Flex by Google Pay Credit Card के बिल का भुगतान : बिल को फुल पे करें, मिनिमम पे करें, या EMI में कन्वर्ट करें (विभिन्न टेन्योर ऑप्शन, कम इंटरेस्ट रेट)। ट्रांजेक्शन को बाद में भी EMI में बदल सकते हैं।
- कंट्रोल और सिक्योरिटी: ऐप में क्रेडिट लिमिट चेक करें, ट्रांजेक्शन लिमिट सेट करें, कार्ड ब्लॉक/अनब्लॉक करें, PIN रीसेट करें। कार्ड डिटेल्स (नंबर, CVV) सुरक्षित रूप से ऐप में देखें।
- कोई हिडन फीस नहीं : जॉइनिंग या एनुअल फीस नहीं। EMI कन्वर्शन पर प्रोसेसिंग फीस लग सकती है, लेट पेमेंट पर Axis Bank की पॉलिसी के अनुसार चार्ज लगेगा।
- वाइड एक्सेप्टेंस : RuPay नेटवर्क की वजह से लगभग हर जगह काम करता है।
आवेदन करने का तरीका
Flex by Google Pay Credit Card के लिए अप्लाई करना बहुत आसान है। पूरी प्रोसेस डिजिटल है, कोई पेपरवर्क नहीं है।
- Google Pay ऐप ओपन करें (लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए)।
- नीचे “Money” सेक्शन पर टैप करें।
- “Get Flex” बैनर दिखेगा, उस पर “Apply” टैप करें।
- “Continue” करें।
- अपनी पर्सनल डिटेल्स (नाम, एड्रेस आदि) और एम्प्लॉयमेंट डिटेल्स भरें।
- कार्ड प्रेफरेंस चुनें।
- टर्म्स एंड कंडीशंस पढ़ें और “Accept and continue” करें।
- OTP से वेरिफिकेशन करें।
- अप्लिकेशन सबमिट करें (Axis Bank रिव्यू करेगा)।
- डिजिटल KYC पूरा करें – Aadhaar और PAN से वेरिफिकेशन।
- अप्रूवल पर नोटिफिकेशन आएगा, और कार्ड ऐप में एक्टिवेट हो जाएगा।
पूरी प्रोसेस मिनटों में हो सकती है। अगर वेटलिस्ट है, तो ऐप में जॉइन करें। इसका फुल रोलआउट आने वाले महीनों में होगा।
Flex by Google Pay Credit Card के लिए पात्रता
Axis Bank आपके क्रेडिट प्रोफाइल (CIBIL स्कोर आदि) के आधार पर अप्रूवल देता है। Aadhaar और PAN कार्ड डिजिटल KYC के लिए जरूरी हैं। प्राइवेसी-सेफ सिग्नल शेयर करने की परमिशन दें तो अप्रूवल तेज हो सकता है। यह भारत में रहने वाले एडल्ट यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है।
Flex by Google Pay Credit Card: रिवार्ड्स प्रोग्राम
एलिजिबल पेमेंट्स पर ऑटोमैटिक Stars मिलते हैं। एक Star की वैल्यू 1 रुपए के बराबर है। रिवार्ड्स को अगले Flex ट्रांजेक्शन पर इंस्टेंट डिस्काउंट की तरह यूज करें। Stars बैलेंस और हिस्ट्री Flex होमपेज पर नजर आते हैं। अगर रिडीम में प्रॉब्लम हो तो Google Pay सपोर्ट से संपर्क करें।
Flex by Google Pay Credit Card लिमिट
अप्रूवल पर बैंक क्रेडिट लिमिट तय करता है। ऐप में उपलब्ध लिमिट चेक कर सकते हैं। अगर Flex by Google Pay Credit Card डिटेल्स चोरी हों तो तुरंत ऐप में ब्लॉक करें। स्क्रीन शेयरिंग स्कैम से बचाव के लिए गूगल की सिक्योरिटी फीचर्स हैं। यह केवल RuPay/UPI एक्सेप्ट करने वाले मर्चेंट्स पर काम करता है। कैश विड्रॉल नहीं होता।
Flex by Google Pay Credit Card: तकनीकी सहायता
ऐप/तकनीकी इश्यू के लिए Google Pay सपोर्ट पर जाएं। क्रेडिट से जुड़े (बिल, डिस्प्यूट, फ्रॉड) Axis Bank सपोर्ट के लिए 1800-419-5555 पर कॉल करें या ऐप में डिटेल्स पर चेक करें। Flex by Google Pay क्रेडिट को पहली बार इस्तेमाल करने वालों के लिए खासतौर पर उपयोगी है, क्योंकि यह सरल, ट्रांसपेरेंट और कंट्रोलेबल है। अगर आपके पास Google Pay ऐप है, तो आज ही चेक करें और अप्लाई कर सकते हैं।




