Palash Muchhal accused of fraud of Rs 40 lakh: फिल्ममेकर पलाश मुच्छल पर 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। हाल ही में पलाश मुच्छल क्रिकेटर स्मृति मंदाना संग शादी टूटने की खबर से सुर्ख़ियों में आए थे।
Palash Muchhal accused of fraud of Rs 40 lakh
बॉलीवुड सिंगर पलक मुच्छल के भाई फिल्ममेकर पलाश मुच्छल हाल ही में दो बड़ी खबरों की वजह से सुर्ख़ियों में हैं। एक तरफ उन पर 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगा है, दूसरी तरफ भारतीय महिला क्रिकेट स्टार स्मृति मंदाना से उनकी शादी टूट चुकी है। पलाश पर महाराष्ट्र के सांगली जिले के 34 वर्षीय अभिनेता और फिल्म निर्माता Vidnyan Mane ने लाखों रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। माने ने मुच्छल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
पलाश मुच्छल पर फ्रॉड का आरोप
पलाश मुच्छल पर आरोप है कि उन्होंने विद्न्यान माने से फिल्म Nazaria के बनाने के नाम पर चालीस लाख रुपए लिए थे। ये पैसे दिसंबर 2023 से मार्च 2025 के बीच अलग अलग किस्तों में लिए गए थे। विद्न्यान माने का आरोप है कि पलाश ने उनसे फिल्म में एक्टिंग रोल देने और फिल्म के OTT प्लेटफार्म पर रिलीज होने के बाद होने वाले भारी मुनाफे का लालच दिया था। लेकिन यह फिल्म कभी बनी ही नहीं और पैसे भी वापस नहीं दिए। शिकायत धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया (Palash Muchhal accused of fraud) है। पुलिस ने मामले की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है लेकिन अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।
Palash Muchhal accused of fraud: धोखाधड़ी का ये मामला प्रारंभिक स्टेज में है और पलाश मुच्छल की तरफ से अभी तक को आधिकारिक ब्यान नहीं आया है।
स्मृति मंदाना और पलाश मुच्छल की शादी टूटी
Palash Muchhal accused: पलाश मुच्छल और स्मृति मंदाना ने 2025 में अपने रिलेशनशिप को पब्लिक किया था। शादी नवंबर 2025 में प्लान थी। दोनों की सगाई भी हो चुकी थी। यहां तक की शादी की रस्में भी शुरू हो गईं थीं हल्दी सेरेमनी तक हो गई थी। लेकिन शादी से ठीक पहले सभी प्लान रुक गए।जिसकी शुरूआती वजह स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना को हार्ट अटैक आना बताया गया था। उस समय पलाश भी अस्पताल में भर्ती हुए थे।
स्मृति और पलाश का शादी को लेकर ब्यान
दिसंबर 2025 में स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल ने अलग-अलग इंस्टाग्राम स्टोरी पर शादी के कैंसल होने की पुष्टि की। स्मृति मंधाना ने शादी की के कैंसल होने के बारे में लिखा ,: शादी को स्थगित कर दिया गया है। मैं बहुत निजी व्यक्तित्व वाली हूँ। कृपया , दोनों परिवारों की निजता का सम्मान करें। ” जबकि पलाश ने एक लंबा पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने अफवाहों पर लीगल एक्शन की बात कही थी।
पलाश मुच्छल ने स्मृति मंधाना को धोखा दिया
Palash Muchhal accused of fraud: शादी टूटने के बाद दोनों इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया था। सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहें फैली की पलाश ने स्मृति को धोखा दिया। सोशल मीडिया पर पलाश की किसी क्रोयोग्राफर संग कथित चैट वायरल हुई थी। लेकिन दोनों ने कभी आधिकारिक तौर पर शादी टूटने की वजह नहीं बताई। स्मृति ने प्राइवेसी की अपील की और वापिस क्रिकेट पर फोकस करना शुरू कर दिया।
Palash Muchhal accused of fraud
ये दोनों घटनाएं मीडिया में एक साथ जोड़ी जा रही हैं। क्योंकि पलाश पर धोखाधड़ी का मामला शादी टूटने के कुछ महीने बाद सामने आया है। हालांकि दोनों घटनाओं के बीच कोई सीधा क़ानूनी कनेक्शन नहीं है।





