देश में कोरोना वायरस महामारी का कहर जारी है। देश में अब COVID-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 878254 हो गई है। महामारी से 23174 लोगों की मौत हो चुकी है।
भारत में कोरोना वायरस महामारी का प्रसार दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक कोरोना वायरस के कुल 878254 केस सामने आ चुके हैं और 23174 मरीजों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार देश में कुल मरीजों की संख्या 878254 है। जिनमें से 301609 सक्रिय मरीज हैं। कोरोना वायरस को हराकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 553471हो गई है। जबकि 23174 मरीजों की मौत हो चुकी है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 28701 मामले सामने आए हैं। इसी दौरान 500 मरीजों की मौत हो चुकी है।
COVID-19 के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र राज्य में हैं। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 254427 पहुंच गई है और 10289 मरीजों की मौत हो चुकी है।
corona virus से मौत के मामलों में दुस्र्रे स्थान पर देश की राजधानी दिल्ली है। दिल्ली में 3371 मरीजों की मौत हो चुकी है और कुल मामले 112494 हैं।
गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 41820 है और 2045 लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना से मौत के मामले में गुजरात का तीसरा स्थान है।
RELATED POSTS
View all