4pillar.news

भारत में COVID 19 संक्रमण के कुल मामले हुए 41 लाख पार,एक दिन में 90632 नए मामले

सितम्बर 6, 2020 | by

Total cases of COVID 19 infection in India crossed 41 lakh, 90632 new cases in a day

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 41 लाख का आंकड़ा पार कर गए हैं। COVID 19 महामारी के कारण भारत में अब तक 70626 मौतें हो चुकी हैं।

भारत में कोरोना का कहर शीर्ष पर है। देश भर में अब तक कोविड महामारी के कारण 70626 मौतें हो चुकी हैं। वहीँ कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 41 लाख का आंकड़ा पर कर चुकी है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 6 सितंबर 2020 रविवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार,देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4113811 हो गई है। जिसमें से 70626 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी हैं।

देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या 862320 है। जबकि 3180865 मरीज कोरोना को हराकर थी होने में कामयाब रहे हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की रिपोर्ट के अनुसार 5 सितंबर 2020 तक देश भर में 4,88,31,145 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं। जिनमें से 10,92,654 सैंपल टेस्ट अकेले 5 सितंबर को लिए गए हैं।

देश भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामलों रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी देखने को मिली है। भारत में पिछले 24 घंटों में अब तक सबसे ज्यादा मामले आए हैं। देश में पिछले एक दिन में 90633 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। इन्ही 24 घंटों 1065 मरीजों की मौत हुई है।

RELATED POSTS

View all

view all