4pillar.news

COVID 19 महामारी के दौर ऑस्ट्रेलिया ने बढ़ाया भारत की तरफ मदद के लिए हाथ

अप्रैल 27, 2021 | by pillar

Australia extends a helping hand to India amid COVID 19 pandemic

कोरोना वायरस महामारी संकट के समय में ऑस्ट्रेलिया ने भारत की मदद करने के लिए हाथ बढ़ाया है । ऑस्ट्रेलिया भारत को मेडिकल ऑक्सीजन ,PPE किट सहित जरूरी जीवन रक्षक दवाइयां भेजेगा ।

भारत सरकार कोरोना महामारी के दौर में इस बीमारी से लड़ने के लिए यथासंभव प्रयास कर रही है । लेकिन बढ़ते कोरोना के मामलों के कारण देश में मेडिकल ऑक्सीजन ,पीपीई किट ,वेंटिलेटर और मास्क जैसे जरूरी उपकरणों का आभाव हो रहा है । इन जरूरी उपकरणों को मुहैया कराने के लिए देश के उद्योगपति,सेलेब्रिटीज और स्वयंसेवी संस्थाएं भरसक प्रयास कर रही हैं । भारत में चिकित्सा साधनों की कमी को देखते हुए यूके ,अमेरिका सहित कई देशों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है । अब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को आपदा के समय में मदद करने की बात कही है ।

ऑस्ट्रेलिया की पत्रकार क्लो-अमांडा बेली (Chloe Amanda Bailey) ने भारत की मदद करने की जानकारी दी है । उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा ,” ऑस्ट्रेलिया भारत को भेजेगा: 500 गैर-इनवेसिव वेंटिलेटर, 1,000,000 सर्जिकल मास्क, 500,000 पी 2 और एन 95 मास्क, 100,000 सर्जिकल गाउन और टैंक और उपभोग्य सामग्रियों के साथ 100 ऑक्सीजन कंसंटेटर भी भेजे जाएंगे। हम हमेशा हर तरह से भारत के साथ हैं। जय हिन्द।”

बता दें, भारत में कोरोना वायरस महामारी के चलते हालात दिन प्रति दिन बदतर होते जा रहे हैं । महाराष्ट्र ,उत्तर प्रदेश ,गुजरात ,दिल्ली और पश्चिम बंगाल सहित देश के कई राज्यों में कोरोना पॉजिटिव मरीज ऑक्सीजन और जरूरी सुविधाओं के कमी के कारण अपनी जान गवा रहे हैं । भारत में इस समय कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले 28,82,204 हैं । देश में कोविड महामारी के कारण अब तक 1,97,894 मरीजों की जान जा चुकी है ।

RELATED POSTS

View all

view all