4pillar.news

ऑयल इंडिया में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, आज ही करें आवेदन

जुलाई 1, 2021 | by

Golden opportunity to get a job in Oil India, apply today

ऑयल इंडिया में जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्तियां निकली हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑल इंडिया की अधिकारिक वेबसाइट ऑयल-इंडिया डॉट कॉम (oil-india.com) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

ऑयल इंडिया लिमिटेड में जूनियर असिस्टेंट के पदों पर नौकरी पाने का सुनहरा अवसर सामने आया है। ऑयल इंडिया ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस अधिसूचना के अनुसार कुल 120 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे इच्छुक उम्मीदवार ऑल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट oil-india.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इंडियन ऑयल लिमिटेड की तरफ से जारी नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद ही इन पदों के लिए आवेदन करें। जारी की गई अधिसूचना के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 जुलाई 2021 यानी आज से शुरू हो चुकी है। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 अगस्त 2021 है। वेबसाइट पर आवेदन करते समय बताई गई सावधानियां बरतें। कोई भी गलती पाए जाने पर एप्लीकेशन फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

  • जूनियर स्टेट पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवार को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट oil-india.com पर जाना होगा।
  • इसके बाद पद के लिए भर्ती के पढ़ने वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • अब स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।
  • यहां बताएगी डिटेल्स भरकर रजिस्टर करें और सभी आवश्यक डिटेल दर्ज करें।
  • इसके बाद अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड पर प्राप्त ओटीपी एंटर करें।
  • ओटीपी डालने के बाद पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  • इसके बाद आवेदन पत्र भरे और सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • अंत में एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें।
  • इसके साथ ही भविष्य के संदर्भ के लिए उसकी हार्ड कॉपी को अपने पास रख ले।

योग्यता

ऑयल इंडिया लिमिटेड की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार जूनियर स्टैंड पद के पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में 40 फ़ीसदी अंकों के साथ 10+2 पास होना जरूरी है। वही उम्मीदवार के पास कम से कम 6 महीने की अवधि का कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। इसके अलावा एमएस वर्ड , एमएस एक्सल और एमएस पावरप्वाइंट की जानकारी होना जरूरी है।

इन पदों पर सामान्य वर्ग के लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष के बीच रखी गई है। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी। जूनियर असिस्टेंट पोस्ट के पर आवेदन करने वाले sc-st वर्ग की  उम्र 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए। वही ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) के लिए 18 से 33 साल के बीच होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क 

इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 200 रूपये का भुगतान करना होगा। वहीं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति ,ईडब्ल्यूएस, विकलांग और भूतपूर्व सैनिकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करने में छूट दी गई है।

RELATED POSTS

View all

view all