Princess Kim: किम कार्दशियन ने खरीदा प्रिंसेस डायना का नेकलेस

Princess Kim Kardashian News: अमेरिकी मॉडल और टीवी सेलेब्रिटी किम कार्दशियन अपनी बोल्ड़ फोटोज और वीडियो के लिए हमेशा चर्चा में रहती है।

Princess Kim: किम कार्दशियन ने खरीदा प्रिंसेस डायना का नेकलेस

इसके अलावा किम कार्दशियन के रिलेशनशिप के भी चर्चे होते रहते हैं। अब किम कार्दशियन ने ऐसा काम किया है जिसको लेकर वह मीडिया की सुर्ख़ियों में है।

अमेरिका के लॉस एंजेल्स में जन्मी 42 वर्षीय किम कार्दशियन ने हाल ही में एक नीलामी में ब्रिटेन की राजकुमारी डायना के कीमती नेकलेस की बोली लगाई है। किम ने प्रिंसेस का नेकलेस खरीद लिया है। राजकुमारी डायना के इस हार को खरीदने के लिए किम ने इतनी कीमत चुकाई कि जिसको सुनकर आपके होश उड़ने वाले हैं।

प्रिंसेस डायना के हार की कीमती

किम कार्दशियन ने प्रिंसेस डायना के इस कीमती हार को 200000 अमेरिकी डॉलर में खरीदा है। जिसकी भारतीय मुद्रा में कीमत 1.6 करोड़ रुपए है।

हार को ब्रिटेन की राजकुमारी डायना ने पहना था

यूएस मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, यह नेकलेस 1920 में अमेरिका के एक जौहरी ने बनाया था। इस हार को ब्रिटेन की राजकुमारी डायना ने पहना था। अब यह नेकलेस किम कार्दशियन का हो गया है। किम ने इसे नीलामी में खरीद लिया है।

मॉडल और बिजनेसमैन किम कार्दशियन के फैन उन्हें इस हार को खरीदने के लिए बधाइयां दे रहे हैं। फैन अपनी पसंदीदा मॉडल से डायना के हार को पहनकर फोटोज शेयर करने की डिमांड कर रहे हैं। किम ने राजकुमारी डायना का जो हार खरीदा है, उसका नाम Atallah Cross है। यह हार सोने और हीरों से जड़ा हुआ बताया जा रहा है।

कौन है किम कार्दशियन ?

बता दें, किम कार्दशियन अपने रिलेशनशिप के लिए भी जानी जाती है। चार बच्चों की मां है। वह तीन बार शादी कर चुकी है। उनके पहले पति का नाम Damon Thomas है। दूसरे पति का नाम Kris Humphries है। पिछले साल ही किम कार्दशियन और कान्ये वेस्ट का तलाक हुआ था। कान्ये वेस्ट, किम के तीसरे पति रह चुके हैं। दोनों की शादी 2014 में हुई थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

IPL 2025 Suspended: BCCI ने जारी किया स्टेटमेंट Amitabh Bachchan ने विक्की कौशल और कटरीना को दी शादी की बधाई Naxal Attack: जानिए कौन है छत्तीसगढ़ नक्सल हमले का मास्टरमाइंड हिड़मा Bajrang Punia बने विश्व के नंबर वन पहलवान India Pakistan Tension: PSL छोड़ स्वदेश लौटना चाहते है विदेशी खिलाड़ी Rohit sharma Retirement: रोहित के टेस्ट रिटायरमेंट पर सचिन तेंदुलकर ने कही ये बात 1O Runs: बैंगलोर ने हैदराबाद को 10 रन से हराया