UPSC CSE 2023: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में इस बार आईएएस, आईपीएस सहित कुल 1105 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, फुल लिस्ट
मार्च 5, 2023 | by
संघ लोक सेवा आयोग ने आईएएस आईपीएस आईएफएस सहित कुल 1105 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के तहत सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। आइये जानते हैं किन पदों पर कितनी वैकेंसी हैं।
UPSC CSE IAS IPS IFS Vacancy
- IPS: 200
- IAS: 180
- IFS:37
- IRS: 109
- IRS (IT): 186
- IAS (अनारक्षित ) :73
- IAS ( एससी ): 27
- IAS (एसटी ): 13
- IAS ( ईडब्ल्यूएस ): 18
- IAS (ओबीसी ):49
- IPS ( अनारक्षित ) : 80 पद
- IPS (एससी ): 32
- IPS ( ओबीसी ): 55 पद
- IPS ( एसटी ) :13
- IPS (ईडब्ल्यूएस ): 20 पद
सिविल सेवा प्रिलिम्स परीक्षा 28 मई 2023 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा, भारतीय विदेश सेवा सहित अन्य अखिल भारतीय सेवाओं के लिए अफसरों का चयन किया जाएगा। यूपीएससी सिविल सेवा की चयन प्रक्रिया में प्रिलिम्स परीक्षा, मेन एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर चयन होता है।
आयोग ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की संख्या सीमित रहेगी। परीक्षा केंद्र पहले आवेदन पहले अलॉट के आधार पर आबंटित किए जाएंगे। कहने का मतलब ये है कि आप जितना जल्दी आवेदन करेंगे उतनी जल्दी मनचाहा परीक्षा केंद्र पाने के चांस ज्यादा रहेंगे। यहां सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना को अच्छी तरह से पढ़ लें,उसके बाद ही आवेदन करें।
RELATED POSTS
View all