4pillar.news

सरकारी कर्मचारियों को केंद्र सरकार का तोहफा, अब खाते में आएंगे 90720 रुपए

मार्च 10, 2023 | by

Central government’s gift to government employees, now Rs 90720 will come into their accounts

7Th Pay Commission: केंद्र सरकार सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारकों का महंगाई भत्ता बढ़ाने जा रही है। जिसकी घोषणा पीएम नरेंद्र मोदी जल्द कर सकते हैं। कर्मचारियों और पेंशनधारकों का DA 38 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी किया जाने वाला है। कैबिनेट ने इस मुद्दे पर अपना फैसला ले लिया है। अब सिर्फ घोषणा होने का इंतजार है।

केंद्र सरकार साल में दो बार अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि करती है। अब सरकार महंगाई भत्ता बढ़ाने जा रही है। कैबिनेट में इस मुद्दे मंजूरी मिल गई है। अब सिर्फ घोषणा होना बाकि है। रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 मार्च को घोषणा कर सकते हैं।

दरअसल, केंद्र सरकार साल में दो बार अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करती है। यह भत्ता महंगाई से निपटने के लिए दिया जाता है। जनवरी और जुलाई महीने में DA को बढ़ाया जाता है। इस बार महंगाई भत्ता साल के पहले महीने यानि जनवरी में बढ़ना था लेकिन अब तक इसकी घोषणा नहीं हुई। ऐसा कहा जा रहा है कि जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि की घोषणा की जा सकती है।

पीएम मोदी करेंगे घोषणा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक मार्च को हुई कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने का फैसला लिया जा चुका है। अब इस पर केंद्र सरकार की मुहर लग्न बाकि है। अब 15 मार्च को इसकी घोषणा की जा सकती है। अगर महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो कर्मचारियों के खातों में सालाना 90720 रुपए ज्यादा आएंगे।

DA कैलकुलेशन

इस समय केंद्रीय कर्मचारियों को मंहगाई भत्ता 38 फीसदी मिल रहा है। ऐसे  4 फीसदी और बढ़ाया जाता है तो यह बढ़कर 42 प्रतिशत हो जाएगा। जोकि मौजूदा 6840 से बढ़कर 7560 रुपए प्रति माह हो जाएगा। अगर बढ़े हुए महंगाई भत्ते को 12 से गुणा करें तो यह बढ़कर 90720 रुपए हो जाएगा। ऐसे में महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद कर्मचारियों को सालाना 90720 रुपए अधिक मिलेंगे। इसके साथ जनवरी से जोड़कर एरियर भी खाते में आएगा।

RELATED POSTS

View all

view all