State Bank of India Recruitment 2023 : भारत के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने क्लर्क कैडर में जूनियर एसोसिएट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। एसबीआई ने कुल 8283 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 दिसंबर 2023 है।
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने क्लेरिकल कैडर में जूनियर एसोसिएट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 8283 पदों पर भर्ती की जानी है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानि 17 नवंबर 2023 से शुरू हो गई है। बैंक में नौकरी करने के इच्चुक और योग्य उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार, एसबीआई क्लर्क टियर-1 परीक्षा जनवरी 2024 में होगी और मेन एग्जाम फरवरी 2024 में होगा
वर्गों के अनुसार पद
- अनारक्षित पद : 3515
- अन्य पिछड़ा वर्ग : 1919 पद
- अनुसूचित जाति : 1284 पद
- अनुसूचित जनजाति : 748 पद
- ईडब्ल्यूएस वर्ग : 817 पद
किस राज्य में कितनी वैकेंसी ?
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवार केवल एक राज्य के लिए ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को उस राज्य की स्थानीय भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।
राज्यवार भर्ती
- मध्य प्रदेश: 288 वैकेंसी
- छत्तीसगढ़ : 212 वैकेंसी
- नई दिल्ली और चंडीगढ़ : 267 वैकेंसी
- जम्मू कश्मीर : 88 वैकेंसी
- हिमाचल प्रदेश : 180 वैकेंसी
- पंजाब : 180 वैकेंसी वैकेंसी
- राजस्थान : 940 वैकेंसी
- उत्तर प्रदेश : 1781 वैकेंसी
- दिल्ली: 437 वैकेंसी
- बिहार : 415 वैकेंसी
- उत्तराखंड : 215 वैकेंसी
- झारखंड : 165 वैकेंसी
- गुजरात : 820 वैकेंसी
योग्यता और आयुसीमा
उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक होना चाहिए। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 20 से लेकर 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार, उम्र सीमा में छूट दी जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 17900 रुपए से लेकर 47920 रुपए वेतन मिलेगा।
चयन प्रक्रिया
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा देनी होगी। उसके बाद मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। मुख्य परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को स्थानीय भाषा का टेस्ट देना होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लेने के बाद आवेदन करें।
RELATED POSTS
View all