हरियाणा लोक सेवा आयोग में विभिन्न पदों पर भर्ती, 1 दिसंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू
नवम्बर 30, 2023 | by
HPSC Recruitment 2023: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने कुल 121 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर 2023 से शुरू होगी। आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 दिसंबर 2023 है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी 2024 को आयोजित की जाएगी। मुख्य परीक्षा का आयोजन 30 और 31 मार्च 2024 को किया जाएगा।
पदों का विवरण
इस भर्ती अभियान के तहत अलग-अलग विभागों में कुल 121 पदों पर भर्ती की जाएगी।
- ए क्लास नायब तहसीलदार : 28 पद
- एईटीओ : 19 पद
- एईओ : 12 पद
- ईटीओ : 08 पद
- डीएसपी : 06 पद
- बीडीपीओ : 37 पद
- टीएम : 04 पद
- एचसीएस : 03 पद
- डीएफएफसी :02 पद
- डीएफएसओ : 01 पद
- एचआरसीएस : 01 पद
शैक्षणिक योग्यता
आर्ट्स, कॉमर्स और विज्ञान स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होल्डर इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
उम्र सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष तय की गई है।
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं महिला वर्ग की उम्मीदवारों को 250 रुपए आवेदन फीस देनी होगी।
RELATED POSTS
View all