4pillar.news

रेलवे में निकली 400 पदों पर भर्तियां, जानें आवेदन की प्रक्रिया

जनवरी 13, 2020 | by

Recruitment for 400 posts in Railways, know the process of application

सरकारी नौकरी

रेलवे जॉब

रेल कोच फैक्ट्री में 400 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी।

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए रेल मंत्रालय की कोच फैक्ट्री में भर्तियां निकली हैं। कोच फैक्ट्री में कुल 400 पदों पर भर्तियां निकली हैं। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 6 फरवरी 2020 है। इन पदों पर दसवीं पास और आईटीआई वाले आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी नीचे दी गई है।

ट्रेड और पद :- फिटर ,वेल्डर ,मशीनिस्ट,पेंटर,कारपेंटर ,मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन ,एसी एंड रेफ्रिजरेटर मैकेनिक पदों पर भर्तियां निकली हैं। कुल पदों की संख्या 400 है।

योग्यता और आयुसीमा :- इन पदों के लिए दसवीं पास आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट होना चाहिए। उम्मीदवार की उम्र कम से कम 15 साल और अधिकतम 24 साल निर्धारित की गई है। उम्र की गणना 8 जनवरी 2020 के हिसाब से की जाएगी। आवेदन की फीस 100 रुपए है।

चयन प्रक्रिया :- उम्मीदवारों के चयन के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवार का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। ये मेरिट लिस्ट दसवीं और आईटीआई में प्राप्त अंको के आधार पर बनाई जाएगी।

आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rcf.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

RELATED POSTS

View all

view all