4pillar.news

Indian Air Force Job: भारतीय वायुसेना में एयरमैन के पदों पर निकली भर्तियां, योग्यता 12वीं पास

मई 17, 2024 | by

Recruitment for the post of Airman in Indian Air Force has started

Indian Air Force Job: इंडियन एयरफोर्स में नौकरी करने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है। भारतीय वायुसेना ने एयरमैन के पदों पर आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। सरकारी नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार IAF की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कार सकते हैं।

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। भारतीय वायुसेना ने एयरमैन के पदों पर आवेदनं पत्र आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडियन एयरफोर्स की आधिकारिक वेबसाइट airmenselection.cdac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन भर्तियों के लिए सिर्फ पुरुष उम्मीदवारों से ही आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।

एयरफोर्स में इन राज्यों के लिए निकली भर्तियां

भारतीय वायुसेना ने एयरमैन रिक्रूटमेंट 2024 के तहत भर्तियां निकाली हैं। इन पदों पर चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश , लद्दाख और झारखंड के उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।

कब शुरू होगी एयरफोर्स में भर्ती ?

एयरमैन के पदों पर आवेदन करने के लिए 22 मई 2024 से लिंक एक्टिवेट हो जाएगा इच्चुक और योग्य उम्मीदवार भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट airmenselection.cdac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए रैली का आयोजन 3 जून 2024 से 12 जून 2024 तक चंडीगढ़ में किया जाएगा।

Air Force में एयरमैन के पदों पर आवेदन करने के लिए योग्यता का विवरण

एयरमैन ग्रुप वाई मेडिकल असिस्टैंट के पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 12वीं पास होना जरूरी है। उम्मीदवार को इंग्लिश, फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषयों के साथ कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास किया हुआ होना चाहिए। वोकेशनल कोर्स और फार्मेसी में बीएससी की डिग्री वालों के लिए बेहतर होगा।

Indian AirForce में चयन प्रक्रिया

सबसे पहले उम्मीदवारों के डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन किया जाएगा। इसके बाद फिजिकल टेस्ट होगा। उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा होगी। इसमें चयनित उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

RELATED POSTS

View all

view all