Site icon 4pillar.news

शिवसेना और पार्टी सिंबल खरीदने के लिए हुई 2000 करोड़ की डील, संजय राउत का बड़ा आरोप

उद्धव ठाकरे ग्रुप के नेता संजय राउत ने बीजेपी पर शिवसेना और उसका चुनाव चिन्ह तीर कमान खरीदने का आरोप लगाया है। संजय राउत ने कहा कि शिवसेना और उसका चुनाव चिन्ह छीना गया है। उन्होंने चुनाव आयोग के फैसले पर निशाना साधते हुए कहा कि यह डील 2000 करोड़ में हुई है।

उद्धव ठाकरे ग्रुप के नेता संजय राउत ने बीजेपी पर शिवसेना और उसका चुनाव चिन्ह तीर कमान खरीदने का आरोप लगाया है। संजय राउत ने कहा कि शिवसेना और उसका चुनाव चिन्ह छीना गया है। उन्होंने चुनाव आयोग के फैसले पर निशाना साधते हुए कहा कि यह डील 2000 करोड़ में हुई है।

उद्धव गुट से शिवसेना और और पार्टी सिंबल छीन जाने के बाद संजय राऊत ने बीजेपी और एकनाथ शिंदे ग्रुप पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि शिवसेना और उसका चुनाव चिन्ह खरीदने के लिए दो हजार करोड़ रुपए की डील हुई है। संजय राउत ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई के साथ दिए गए एक इंटरव्यू में कहा ,” मुझे पूरा विश्वास है, चुनाव चिन्ह और शिवसेना का नाम हासिल करने के लिए 2000 करोड़ की डील हुई है। यह सिर्फ एक शुरुआती आंकड़ा है लेकिन 100 फीसदी सच है। देश के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है। जल्द ही इसके बारे में अहम खुलासे होंगे। ”

पेगासस जासूसी मामले पर सुप्रीम कोर्ट पर निशाना साधते हुए संजय राउत ने कहा ,” हमने पेगासस मामले पर आवाज उठाई तो सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चिट मिल गई। क्या सुप्रीम कोर्ट क्लीन चिट देने का कारखाना बन गया है ? इसके अलावा उन्होंने बीजेपी पर महाराष्ट्र में विधायक और सांसद खरीदने का भी आरोप लगाया है। संजय राउत ने एक-एक विधायक और सांसद ख़रीदने के लिए भाजपा पर 50-50 देने का आरोप लगाया है।

50-50 करोड़ की डील

उन्होंने कहा कि गद्दार गुट के लिए एक-एक विधायक खरीदने के लिए 50-50 करोड़ रुपए का भाव लगाते हैं। ऐसे ही पार्टी का सिंबल खरीदने के लिए भी इतनी रकम खर्च की होगी। यह मेरा विश्वास है। इसके सबूत जल्दी ही दूंगा।

शिंदे गुट की हुई शिवसेना

बता दें, 17 फरवरी को चुनाव आयोग ने शिवसेना का नाम और पार्टी सिंबल शिंदे गुट को सौंप दिया था। सीएम एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित उनके समर्थकों ने ईसी के इस फैसले का स्वागत किया था। वहीँ, उद्धव ठाकरे गुट चुनाव आयोग के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट चुनौती देने की तैयारी कर रहा है।

Exit mobile version