Dia Mirza का पीछा करने वाले पर बयान
बॉलीवुड एक्ट्रेस Dia Mirza ने अपने एनजीओ में भाषण के दौरान उन दिनों का खुलासा किया है जब कोई लड़का उनका पीछा करता था और उसको कैसे जवाब दिया।
बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्ज़ा (Dia Mirza) ने अपने गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ‘सेव द चिल्ड्रेन’ के कार्यक्रम में अपने भाषण दौरान उन दिनों को याद किया ,जब किशोरावस्था में कोई लड़का उनका पीछा करता था। दीया मिर्ज़ा ने कहा ,” जब मैं छोटी थी और हैदराबाद में अपने घर में रहती थी तब मैंने एक पीछा करने वाले का सामना किया। मैंने उसका सामना करते हुए उसका नाम पूछा। उस समय उस लड़के के पास कोई जवाब नहीं था। किसी को भी ऐसे लोगों से घबराने ये ऐसे लोगों के बारे में किसी को बताने से डरने की जरूरत नहीं है। इसमें कोई शर्म की बात नहीं है। ” दीपिका पादुकोण को दावोस में मिला क्रिस्टल अवॉर्ड,दिया शानदार भाषण
अभिनेत्री ने आगे कहा,” यह एक समस्या को खत्म करने के साथ हमें सक्षम बनाता है। इससे एक बड़ा बदलाव भी आ जाता है।इस तरह की चीजें बंद होनी चाहिए। सुरक्षा सिर्फ क़ानूनी मुद्दा नहीं है। ऐसे लोगों के दिमाग में रूढ़िवादी सोच के साथ काफी कुछ होता है। हिंसा की अभिव्यक्ति शारीरिक दुष्कर्म का एक भयावह मोड़ ले सकती है। किशोरों को भी इस तरह की हिंसा और घृणित अपराधों को करते हुए देखना मुझे स्तब्ध कर देता है। ” अर्जुन कपूर ने मलाइका अरोड़ा के साथ अपनी शादी के बारे में किया खुलासा