4pillar.news

संबित पात्रा के विवादित ट्वीट पर एक्ट्रेस दिया मिर्ज़ा ने पूछा-आपमें सहानुभूति का कोई कण बचा है क्या

जुलाई 1, 2020 | by

Actress Dia Mirza asked on Sambit Patra’s controversial tweet – Do you have any particle of sympathy left?

आज जम्मू कश्मीर के सोपोर में आतंकवादियों ने CRPF के जवानों पर हमला किया। जिसमें एक जवान शहीद हो गया और 3 जवान और एक स्थानीय नागरिक घायल हुआ।

आज बुधवार के दिन जम्मू कश्मीर के सोपोर के मॉडल टाउन में आतंकवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों की पेट्रोलिंग टीम पर हमला किया। जिसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए सीआरपीएफ के जवानों करवाई की।

इस आतंकवादी हमले की जानकारी देते हुए कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया ,” आज CRPF की पेट्रोलिंग टीम पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की इसमें सीआरपीएफ के तीन जवान घायल और एक की मौत हो गई। इसी समय एक सिविलियन एक गाड़ी में एक बच्चे को लेकर जा रहा था घबराहट में वो अपनी गाडी से निकलकर बच्चे को लेकर भागने लगा। इसी दौरान उसे गोली लग गई और उसकी मृत्यु हो गई। ”

आतंकवादियों द्वारा की गई इस कायराना हरकत में मारे गए 60 वर्षीय स्थानीय नागरिक की फोटो बीजेपी नेता संबित पात्रा ने अपने ट्विटर एकाउंट पर साझा करते हुए लिखा ,”पुलित्ज़र प्रेमी ?? ” (पत्रकारिता और संगीत और साहित्य के क्षेत्र में दिया जाने वाला पुरस्कार ) जिस पर एक्ट्रेस दिया मिर्ज़ा ने भड़कते हुए पूछा ,” क्या आपके अंदर सहानुभूति का कोई कण भी बचा हुआ है ?”

एक्ट्रेस दिया मिर्ज़ा के ट्वीट का जवाब देते हुए संबित पात्रा ने लिखा ,” हाँ मैडम ,मेरे पास सहानुभूति है ,सुरक्षा बलों के लिए ,मेरे देश के नागरिकों के लिए। भले ही वो किसी भी धर्म के हों। आपके विपरीत जिसकी सहानुभूति चयनात्मक है
याद रखें मैं एक चयनात्मक प्लाकार्ड धारक नहीं हूं। मैं आपका प्रशंसक हूं और आज आपको प्लेकार्ड की निंदा करने वाले पाक प्रायोजित जिहाद के साथ देखना पसंद करेंगे। ”

संबित पात्रा के ट्वीट का जवाब देते हुए दिया मिर्ज़ा ने लिखा ,” सहानुभूति चयनात्मक नहीं है। हमारे पास या नहीं हैं। किसी भी बच्चे को इस बच्चे की तरह दर्द और आतंक को कभी नहीं सहना चाहिए। “

RELATED POSTS

View all

view all