Aditi Rao Hydari-Siddharth Wedding : शादी के बंधन में बंधी अदिति राव

Aditi Rao Hydari-Siddharth Wedding : शादी के बंधन में बंधी अदिति राव हैदरी, सिद्धार्थ संग 400 साल पुराने मंदिर में की सीक्रेट मैरिज 

Aditi Rao Hydari-Siddharth Wedding : बॉलीवुड एक्ट्रेस राव हैदरी ने एक्टर सिद्धार्थ संग शादी कर ली है। हाल ही में दोनों की शादी की तस्वीरें सामने आई है। बता दे कि इस कपल ने…

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) ने एक्टर सिद्धार्थ संग शादी कर ली  है। बता दे कि इस कपल ने अपनी वेडिंग को काफी सीक्रेट रखा और किसी को भी कानोंकान भनक तक नहीं लगने दी। सिद्धार्थ और अदिति ने तेलंगाना के वानपर्थी स्थित 400 साल पुराने श्रीरंगपुर मंदिर में शादी रचाई। इस शादी में कपल के फैमिली मेंबर्स और कुछ करीबी रिश्तेदार शामिल हुए।

Aditi Rao Hydari और Siddharth ने रचाई शादी

हाल ही में इस न्यूलीवेड कपल ने अपनी शादी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। बता दे कि इस स्टार कपल ने साउथ इंडियन रीती रिवाजों से शादी की और इस दौरान दोनो ने अपने लुक को बेहद सिंपल रखा था। अदिति ने अपनी शादी में गोल्डन और बेज कलर का लहंगा पहना था। मिनिमल मेकअप और ज्वैलरी के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया था। वहीं दूल्हे राजा सिद्धार्थ भी इस दौरान वाइट धोती-कुर्ता पहने काफी सिंपल अंदाज में नजर आए।

View this post on Instagram

A post shared by Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari)

अदिति ने अपने दूल्हे के लिए लिखा खास नोट

वहीं इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अदिति राव हैदरी ने अपने दूल्हे राजा सिद्धार्थ के लिए एक खास नोट लिखा है। एक्ट्रेस ने लिखा, “आप मेरे सूरज, आप मेरे चाँद और आप ही मेरे सितारे हो। अनंत काल के लिए पिक्सी सोल्मेट्स बनने से लेकर हंसने और कभी न बड़े होने तक। इटरनल लव, लाइट और मैजिक के लिए। मिसेज एंड मिस्टर अदू-सिद्धू।”

View this post on Instagram

A post shared by Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari)

सेलब्स दे रहे बधाइयाँ

अदिति और सिद्धार्थ ने जैसे ही अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की उन्हें बधाइयाँ देने वालों का ताँता लग गया। फैंस से लेकर सेलिब्रिटीज तक हर कोई उन्हें शुभकामनाएँ दे रहा है। एक्ट्रेस अन्नया पांडे ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘सो ब्यूटीफुल। बधाई हो।’ मौनी रॉय ने लिखा, ‘दिल से बधाई।’ धनाश्री ने लिखा, ‘बधाई।’  इसके अलावा भी सोनाक्षी सिन्हा, जहीर इकबाल और दीया मिर्जा सहित कंई सेलेब्स ने कमेंट कर उन्हें बधाई दी है।

View this post on Instagram

A post shared by Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari)


प्रकाशित किया गया

में

द्वारा

टिप्पणियां

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *