AIIMS Data: एम्स के बाद हैकर्स ने किया 3 करोड़ रेलवे यात्रियों का डाटा चोरी

एम्स के बाद हैकर्स ने किया 3 करोड़ रेलवे यात्रियों का डाटा चोरी

AIIMS Data : पिछले दिनों दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के सर्वर में सेंध लगाकर हैकर्स ने डाटा चोरी किया था। अब भारतीय रेलवे के यात्रियों का डाटा चोरी कर डार्क वेब पर बेचा जा रहा है।

AIIMS Data:हैकर्स ने किया 3 करोड़ रेलवे यात्रियों का डाटा चोरी

हाल ही में भारत के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थानों में से एक AIIMS का डाटा चोरी होने का मामला सामने आया था। अब हैकर्स ने भारतीय रेलवे के डाटाबेस में सेंध लगाई है। जिसमें तीन करोड़ यात्रियों का डाटा चोरी हुआ है। हालांकि, फ़िलहाल भारतीय रेलवे या भारत सरकार की तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।

रिपोर्ट्स के अनुसार , लगभग तीन करोड़ लोगों की निजी जानकारी चोरी होने की बात सामने आई है। जिन 3 करोड़ यात्रियों की निजी जानकारी चोरी हुई है , उसमे उनकी उम्र , निजी पता , उम्र और जेंडर जैसी जानकारी शामिल है। मतलब , जो जानकारी यात्री टिकट बुकिंग के समय देते हैं वह पूरी तरह से चोरी हो गई है।

शैडो हैकर्स नाम के ग्रुप ने यह डाटा चोरी की है। दावा किया जा रहा है कि शैडो हैकर्स ग्रुप तीन करोड़ भारतीय यात्रियों का डाटा डार्क वेब पर बेच रहा है। ग्रुप का कहना है कि इस में यात्रियों की ईमेल आईडी , मोबाइल नंबर और पता सहित निजी जानकारी शामिल है।

रेलवे का डाटा चोरी

हैकर्स के अनुसार उसने अन्य भारतीय सरकारी विभागों के भी ईमेल आईडी और डाटा चुराया हुआ है। बता दें , पिछले दिनों इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चद्रशेखर ने एम्स दिल्ली के सर्वर पर साइबर अटैक होने की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि ये अटैक सोची-समझी साजिश के तहत देश को नुकसान पहुंचाने की नियत से किए जा रहे हैं। पहले वाले मामले में चीन के हैकिंग ग्रुप का नाम सामने आया था।

AIIMS का डाटा रिकवर

बता दें , अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के सर्वर हुए साइबर अटैक के डाटा को पूरी तरह से रिकवर कर लिया गया है। लेकिन जो डाटा डार्क वेब पर बिक चूका है , उसका लगत इस्तेमाल होने की संभावना काफी ज्यादा है।  Published on: Dec 28, 2022 at 11:54


Posted

in

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *