Agastya: हार्दिक पांड्या और नतासा स्तानकोविक के बेटे अगत्स्य की क्यूट फोटोज वायरल
नवम्बर 23, 2024 | by pillar
Agastya photos: टीम इंडिया के क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी सर्बियन मूल की एक्ट्रेस नतासा स्तानकोविक का बेटा अगत्स्य 3 महीने का हो चूका है। मॉम नतासा ने बेटे की सुंदर तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं।
Agastya की क्यूट फोटोज
देखें,हार्दिक पांड्या और नतासा स्तानकोविक के बेटे अगत्स्य की क्यूट फोटोजभारतीय टीम के खिलाडी हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस नतासा स्तानकोविक का बेटा अगत्स्य 30 अक्टूबर 2020 को तीन महीने का हो चूका है। अगत्स्य का जन्म 30 जुलाई 2020 को हुआ था। अब मॉम नतासा स्तानकोविक ने बेटे की क्यूट तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर साझा की हैं। अगत्स्य की क्यूट फोटोज को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर साझा की गई तस्वीरों में नतासा बेटे के साथ ब्लैक ऑउटफिट में नजर आ रही है।
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने शादी के चार साल बाद इस वजह से लिया था तलाक, अब हुआ खुलासा
Agastya की फोटो नतासा ने किया शेयर
नतासा स्तानकोविक ने बेटे अगत्स्य की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा ,”अगत्स्य 3 महीने का हो गया है। ”
हार्दिक की पत्नी ने बेटे के साथ दूसरी फोटो इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा ,” हम आपको बहुत याद कर रहे हैं,हार्दिक। ” हार्दिक पांड्या ने रिप्लाई में दिल की इमोजी साझा करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा,” मैं भी आप दोनों को बहुत याद कर रहा हूं। ” बता दें, इन दिनों हार्दिक पांड्या यूएई में मुंबई इंडियंस टीम की तरफ से इडियन प्रीमियर लीग मैच खेल रहे हैं। वहीँ नतासा स्तानकोविक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रही है। फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम।
RELATED POSTS
View all