Site icon 4pillar.news

ऐश्वर्या राय की हमशक्ल मानसी नाईक ने बॉक्सर प्रदीप संग शादी रचाई, देखें तस्वीरें और वीडियो

मराठी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री और ऐश्वर्या राय बच्चन की हमशक्ल मानसी नाईक की शादी मंगलवार के दिन हो गई है। एक्ट्रेस मानसी नाईक ने हरियाणा के फरीदाबाद जिला के बॉक्सर प्रदीप खरेडा से शादी की है। मानसी नाईक ने अपनी शादी की जानकारी खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की हमशक्ल मशहूर मराठी अभिनेत्री मानसी नाईक ने हरियाणा के बॉक्सर प्रदीप संग शादी रचा ली है। दोनों ने मंगलवार के दिन सात फेरे लिए।

मराठी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री और ऐश्वर्या राय बच्चन की हमशक्ल मानसी नाईक की शादी मंगलवार के दिन हो गई है। एक्ट्रेस मानसी नाईक ने हरियाणा के फरीदाबाद जिला के बॉक्सर प्रदीप खरेडा से शादी की है। मानसी नाईक ने अपनी शादी की जानकारी खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है।

मराठी अभिनेत्री ने शादी की कई फोटो भी शेयर की है। मानसी नाईक और प्रदीप खरेड़ा की शादी महाराष्ट्र के पुणे में मंगलवार को हुई है और यह शादी बहुत ही साधारण तरीके से हुई।

मानसी नाईक ने अपनी शादी की घोषणा करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा,” मन्नतों से मांगी हुई जन्नत की दुनिया से आई हूं मैं। मैं अपने पापा की शहजादी हूं ना, इसलिए बहुत किस्मत वालों को अपना हमसफर बनाऊंगी।”

मानसी नाईक ने अपनी शादी के अवसर पर रितिक रोशन और ऐश्वर्या राय की जोधा अकबर फिल्म में ऐश्वर्या राय जैसा लहंगा भी पहना है। शादी के लहंगे में वह बहुत ही खूबसूरत लग रही है। उनकी फोटो और वीडियो प्रशंसकों को बहुत पसंद आ रहे हैं।

प्रदीप करेड़ा और मानसी नाईक एक दूसरे को लगभग पिछले 1 साल से भी ज्यादा समय से डेट कर रहे थे। बताया जा रहा है कि शादी के बाद मानसी नाईक अपने पति संग हरियाणा में रह सकती है। क्योंकि उनके पति प्रदीप खरेड़ा हरियाणा से हैं। प्रदीप हरियाणा के मशहूर बॉक्सर है और कुछ ही दिन पहले दोनों ने अपनी सगाई का ऐलान किया था।

Exit mobile version