4pillar.news

लंबे समय बाद साथ नजर आए Akshay Kumar, Suniel Shetty और Paresh Rawal, फैंस बोले- ‘हेरा फेरी 3 शुरू’

नवम्बर 11, 2024 | by pillar

Akshay Kumar, Suniel Shetty and Paresh Rawal seen together after a long time

Akshay Kumar, Suniel Shetty और Paresh Rawal को हाल ही में एकसाथ स्पॉट किया गया। राजू, श्याम और बाबू भैया को एक फ्रेम में देख फैंस को हेरा फेरी 3…

प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी और साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म हेरा फेरी को दर्शकों ने खूब पसंन्द किया था। इस फिल्म में अक्षय कुमार(Akshay Kumar), सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) और परेश रावल (Paresh Rawal)की तिकड़ी ने अपने कॉमिक अंदाज म से दर्शकों को खूब हंसाया था। वहीं साल 2006 में इस फिल्म का सीक्वल ‘फिर हेरा फेरी’ आया। इस फिल्म में भी राजू, श्याम और बाबू भैया ने दर्शकों का खूब मनरोरंजन किया था। वहीं अब जल्द ही इस फिल्म की अगली इन्स्टालमेन्ट यानि ‘हेरा फेरी 3’ आने वाली है।

Akshay Kumar,Suniel Shetty और Paresh Rawal एकसाथ हुए स्पॉट

दरअसल हाल ही में अक्षय,परेश और सुनील की तिकड़ी को मुंबई के प्राइवेट एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान ये तीनों कलाकार साथ में खूब मस्ती करते दिखे और सभी ने साथ में पैपराजी को भी पोज दिए।

क्या जल्द शुरू होगी हेरा फेरी 3 की शूटिंग ?

इन तीनों कलाकारों को एकसाथ देख फैंस को पुराने दिनों की याद आ गई। वहीं तीनों को साथ देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे है कि हेरा फेरी 3 जल्द ही फ्लोर पर आने वाली है। कमेंट सेक्शन में ढेरों फैंस ने कमेंट कर इस तिकड़ी पर प्यार बरसाया है।

एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘तीन लीजेंड एक फ्रेम में।’ एक ने लिखा, ‘मैं इन्हे साथ में बड़े पर्दे पर देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।’ एक फैन ने फनी अंदाज में लिखा, ‘ए श्याम राजू तो स्टाइलिश हूँ गया है रे बाबा।’ कंई अन्य फैंस ने भी इसी तरह के कमेंट कर इस वीडियो पर प्यार बरसाया है।

यह भी पढ़े : Akshay Kumar ने बर्थडे पर किया अपनी नई फिल्म ‘भूत बंग्ला’ का ऐलान, जानिए कब रिलीज होगी ये फिल्म 

RELATED POSTS

View all

view all
Exit mobile version