Akshay Kumar के 53वे बर्थडे पर फैंस और सेलेब्रिटीज दे रहे हैं बधाइयां, देखें अभिनेता का नया लुक
सितम्बर 9, 2020 | by pillar
Akshay Kumar आज अपना 53वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इंटरनेशनल खिलाडी के जन्मदिन पर फैंस और सेलेब्रिटीज खूब बधाइयां दे रहे हैं।
Akshay Kumar का हैप्पी बर्थडे
अक्षय कुमार ने आज अपने 53वे जन्मदिन के अवसर पर आगामी फिल्म बेलबॉटम का पोस्टर साझा किया है। फिल्म के पोस्टर में अक्षय कुमार ब्लैक एंड व्हाइट लुक में नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार के नए लुक को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। अपने जन्मदिन के अवसर पर शेयर किए गए बेलबॉटम फिल्म के पोस्टर में अक्की जबरदस्त लुक में नजर आ रहे हैं, उनके बैकग्राउंड में एक प्लेन भी खड़ा हुआ नजर आ रहा है।
Akshay Kumar को मूवी
बता दें,बेलबॉटम मूवी 80 दशक की कहानी है ,जिसमें अक्षय कुमार रॉ एजेंट की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। फिल्म की कहानी 80 की है तो जाहिर है, उस समय पेंट शर्ट का बेलबॉटम रिवाज हुआ करता था ,इसीलिए अक्षय अस्सी के दशक के लुक में नजर आ रहे हैं।
The one and only @akshaykumar Happy Birthday Day Sir pic.twitter.com/7u9k128pK3
— Huma Qureshi (@humasqureshi) September 9, 2020
Akshay Kumar को फैंस और सेलेब्रिटीज ने दी बधाइयां
खिलाडी के जन्मदिन के अवसर पर करोड़ों फैंस और सेलेब्रिटीज ने बधाइयां दे रहे हैं। जिनमें से कुछ नाम -साउथ के सुपर स्टार मोहन लाल ,संगीतकार अन्नू मलिक,एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ,अभिनेता शरद केलकर ,अभिनेत्री सोनम कपूर ,नीली नितिन मुकेश ,रितेश देशमुख ,अभिनेत्री तारा शर्मा सलूजा ,अभिनेत्री मौनी रॉय,हिमांश कोहली ,सुरेश मेनन ,अंगद बेदी ,गुरु रंधावा ,एमी विर्क ,राज बब्बर अजय देवगन कटरीना कैफ और फिल्म विश्लेषक सुमित कड़ेल सहित करोड़ों फैंस हैं।
लंबे समय बाद साथ नजर आए Akshay Kumar, Suniel Shetty और Paresh Rawal, फैंस बोले- ‘हेरा फेरी 3 शुरू’
आपको बता दें अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘बेलबॉटम (Bellbottom) की शूटिंग स्कॉटलैंड में चल रही है। यह पहली फिल्म है जिसको लॉकडाउन के बाद विदेश में शूट किया जा रहा है।
बेलबॉटम फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा हुमा कुरैशी,लारा दत्ता और वाणी कपूर सहित कईं कलाकार नजर आने वाले हैं। रंजीत एम तिवारी के निर्देशन में बन रही अक्षय कुमार की बेलबॉटम फिल्म 2 अप्रैल 2021 को रिलीज होंगी।
www.pillar.news टीम की तरफ से अक्षय कुमार को जन्मदिन की हार्दिक शुभकानाएं।
RELATED POSTS
View all