Site icon 4pillar.news

मणिपुर में महिलाओं से हिंसा पर खोला अक्षय कुमार का खून, कहा-ऐसी सजा दो…

मणिपुर में महिलाओं से हिंसा पर खोला अक्षय कुमार का खून कहा-ऐसी सजा दो...

मणिपुर में महिलाओं से रेप और परेड कराने के वीडियो ने पुरे देश को हिला कर रख दिया है। वीडियो देख अक्षय कुमार का खून खोल उठा। उन्होंने दोषियों को ऐसी सजा देने की मांग की है कि वे दोबारा ऐसा करने की हिम्मत न कर सकें।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें 100 से ज्यादा लोग दो कुकी महिलाओं को गाँव में बिना कपड़ों के घुमाते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में कुछ लोग महिलाओं के प्राइवेट पार्ट से भी छेड़छाड़ कर रहे हैं। ये वीडियो देख कर किसी का भी खून खौल उठेगा। अब बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।

अक्षय कुमार का ट्वीट

अक्षय कुमार ने दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग करते हुए एक ट्वीट किया है। अक्षय कुमार ने लिखा,” मणिपुर में महिलाओं के साथ हिंसा का वीडियो देख कर हिल गया हूं। यह देखकर मुझे घृणा हो रही है। उम्मीद करता हूं कि दोषियों को ऐसी कड़ी सजा मिलेगी कि वे दोबारा ऐसा करने की हिम्मत न कर सकें। ”

सोनू सूद का ट्वीट

अक्षय कुमार के अलावा बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने मणिपुर हिंसा पर ट्वीट किया है। सोनू सूद ने लिखा,” मणिपुर के वीडियो ने सबकी रूह को झकजोर कर रख दिया है। यह महिलाओं की नहीं बल्कि मानवता की परेड की गई थी। ” सोनू सूद ने अपने ट्वीट में दो ब्रोकन हार्ट इमोजी लगाई हैं।

मणिपुर मामले पर अक्षय कुमार का स्टैंड लेने की खूब तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की जा रही है। बता दें, यह वीडियो उस समय का है जब मणिपुर में हिंसा शुरू हुइ थी। मणिपुर हिंसा पिछले ढाई महीने से जारी है। मामला दो समुदायों के बीच जातीय आरक्षण को लेकर शुरू हुआ था। जिसके बाद राज्य में कुकी और मेइती समुदाय एक दूसरे के खून के प्यासे बने हुए हैं।

Exit mobile version