4pillar.news

Alyse Ogletree ने 2600 लीटर ब्रैस्ट मिल्क दान कर बनाया रिकॉर्ड

नवम्बर 13, 2024 | by pillar

Alyse Ogletree sets Guinness World Record by donating 2600 liters of breast milk

Alyse Ogletree sets Guinness World Record: अमेरिका के टेक्सास की एलिसे ओगलेट्री नाम की 36 वर्षीय महिला 2600 लीटर स्तन का दूध (breast milk) दान करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।

Alyse Ogletree का Guinness World Record

टेक्सास की एक 36 वर्षीय महिला ने जरूरतमंद बच्चों को 2645.58 लीटर स्तनदूध दान करके अपना ही गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। इससे पहले एलिसे ओगलेट्री ने 1569.79 लीटर ब्रैस्ट मिल्क दानकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था।

एलिसे ओगलेट्री ने जुलाई 2023 तक अपना सारा स्तन दूध उत्तरी टेक्सास स्थित मदर मिल्क बैंक में दान किया। दानकर्ता के अनुसार , उन्हें दूसरों की मदद करने बहुत पसंद है।

Alyse Ogletree का पहला गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

इससे पहले 11 जनवरी 2011 से लेकर 25 मार्च 2014 तकएलिसे ओगलेट्री ने 1569.79 लीटर स्तनदूध दान कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।

मदर मिल्क बैंक के अनुसार, एक लीटर स्तन दूध पर 11 समय से पहले जन्में नवजात बच्चे जीवित रह सकते हैं। संगठन की गणना के अनुसार, 350000 नवजात शिशुओं को ओगलेट्री के ब्रैस्ट मिल्क से लाभ हुआ।

Alyse Ogletree का ब्यान

गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स को दिए गए इंटरव्यू में Alyse Ogletree ने कहा,” मेरा दिल बहुत बड़ा है। मैं किसी की मदद के लिए पैसे तो नहीं दे सकती, क्योंकि मेरा भी एक बड़ा परिवार है। इसलिए मैं ब्रैस्ट मिल्क दान कर नवजात बच्चों की मदद करती हूँ। ”

अपने पहले बेटे काइल के जन्म के बाद उनके स्तन से बहुत ज्यादा दूध आने लगा था। काइल अब 14 वर्ष का हो गया है। महिला ने 2010 में एक नर्स से तकनीक सीखने के बाद ब्रैस्ट मिल्क दान करना शुरू किया था।

Alyse Ogletree को नर्स से मिली थी प्रेरणा

Alyse Ogletree ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड को दिए गए इंटरव्यू में कहा,” हमारा पहला बच्चा काइल अस्पताल में था तभी एक नर्स ने मुझसे एक नवजात के लिए छाती का दूध दान करने के लिए पूछा था। तभी मुझे पता चला कि दूध को कैसे निकाला और दान किया जा सकता है। ”

मिलिए दुनिया के सबसे लंबे आदमी सुल्तान कोसेन और विश्व की सबसे छोटी महिला ज्योति अम्गे से, गिनीज बुक में दर्ज है नाम

एलिसे ओगलेट्री दो बच्चों की मां हैं। उनका एक बेटा काइल 14 वर्ष का है और दूसरा बेटा कोरी 7 वर्ष का है। ओगलेट्री ने सेरोगेट मदर बनने के बाद ही स्तन का दूध दान करना शुरू किया था। वह अन्य माताओं को शिशुओं की मदद करने के लिए ब्रैस्ट मिल्क दान करने के लिए प्रेरित करना चाहती हैं।

RELATED POSTS

View all

view all
Exit mobile version