4pillar.news

अमेरिकी ख़ुफ़िया एजेंसी CIA ने भारतीय मूल के नंद मूलचंदानी को बनाया प्रथम चीफ टेक्नोलॉजी अधिकारी

मई 2, 2022 | by

American intelligence agency CIA appointed Indian-origin Nand Moolchandani as its first Chief Technology Officer.

नंद मूलचंदानी ने स्टैनफोर्ड से प्रबंधन में मास्टर ऑफ़ साइंस की डिग्री ली है। वह हार्वर्ड से लोक प्रशासन में मास्टर डिग्री हासिल कर चुके हैं। उन्होंने कोर्नेल से कंप्यूटर विज्ञान और गणित में डिग्री ली है।

देश की राजधानी दिल्ली के एक स्कूल में पढ़ाई कर चुके नंद मूलचंदानी को अमेरिकन ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए ने प्रथम चीफ टेक्नोलॉजी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति सीआईए के चीफ विलियम जे बर्न्स ने की है। तकनीकी क्षेत्र में 25 वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाले मूलचंदानी सीआईए के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए अत्याधुनिक नवाचारों इस्तेमाल करेंगे।

CIA के निदेशक विलियम जे बर्न्स ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर इस प्रतिष्ठित पद की घोषणा की है। ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए के अनुसार मूलचंदानी के पास सिलिकॉन वेली में विशेषज्ञ के तौर पर 25 वर्ष से अधिक काम करने का अनुभव है।

सीआईए ने कहा ,” विलियम जे बर्न्स ने नंद मूलचंदानी को सीआईए का पहला CTO नियुक्त किया है। 25 सालों से अधिक अनुभव के साथ मूलचंदानी यह सुनिश्चित करेंगे कि एजेंसी के अभियानों में अत्याधुनिक नवाचारों का लाभ उठाए। ”

नंद मूलचंदानी ने कहा ,”  मैं सीआईए में इस पद पर शामिल होकर खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं। एजेंसी के तकनीकविदों और डोमेन विशेषज्ञों के साथ काम करने के लिए अति उत्साहित हूं। “

RELATED POSTS

View all

view all
Exit mobile version