4pillar.news

Amitabh Bachchan: जब एक्शन सीक्वेंस के लिए अमिताभ बच्चन ने 30 फुट ऊँची चट्टान से लगाई थी छलांग, थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर अभिनेता ने सुनाया किस्सा  

अप्रैल 1, 2024 | by

Amitabh Bachchan jumped from a 30 feet high cliff for an action sequence, Watch

अमिताभ बच्चन ने हाल ही में एक थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए बताया कि एक एक्शन सीन  के शूट के लिए उन्होंने 30 फुट ऊँची चट्टान से छलांग लगाई थी और वो भी बिना किसी हार्नेस के…

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर एक एक्शन फिल्में की है। बीते जमाने में बिग बी की एक्शन फिल्में काफी पॉप्युलर हुआ करती थी और उन्हें बॉलीवुड का एंग्री यंगमैन भी कहा जाता था। वहीं हाल ही में अमिताभ ने अपनी पुरानी फिल्म के सेट से एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अभिनेता ने बताया कि उस जमाने में एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कैसे होती थी।

अमिताभ बच्चन ने 30 फुट ऊँची पहाड़ी से लगाई थी छलांग

सामने आई तस्वीर में अमिताभ को एक ऊँची पहाड़ी से छलांग लगाते हुए देखा जा सकता है और वो भी बिना किसी सेफ्टी के। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अभिनेता ने बताया कि उस जमाने के एक्टर्स कैसे अपनी जान को जोखिम में डालकर स्टंट सीन की शूटिंग करते थे। बिग बी ने लिखा, ‘एक एक्शन सीक्वेंस के शूट के लिए 30 फुट ऊँची चट्टान से छलांग लगाना…कोई हार्नेस नहीं… कोई फेस रिप्लेसमेंट नहीं… ना वीएफएक्स और लैंडिंग गद्दों पर… अगर आप भाग्यशाली होते थे तो। वो भी क्या दिन थे मेरे दोस्तों।’

सेलेब्स ने किया रिएक्ट

अमिताभ का ये पोस्ट देख फैंस के साथ-साथ सेलेब्रिटीज भी पुराने दौर की यादों में खो गए। स्टंट डायरेक्टर श्याम कौशल ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘पाजी, अपने काम के लिए आपकी प्रतिबद्धता और जूनून अद्वितीय है और इसने मेरे जैसे लाखों लोगों को प्रेरित किया है।’ एक्टर रोनित रॉय ने लिखा, एपिक, द वन एंड ओनली। आपके जैसा कोई नहीं। आपको प्यार अमित जी। प्रणाम।’ शिल्पा शिरोडकर ने लिखा, ‘आप बेस्ट थे और हमेशा बेस्ट रहेंगे अमित जी।’  इसके अलावा कंई फैंस ने भी कमेंट कर अमिताभ बच्चन की तारीफ की है।

RELATED POSTS

View all

view all
Exit mobile version