Site icon 4PILLAR.NEWS

अनीत, अहान की सैयारा बनी 2025 की स्लीपर ब्लॉकबस्टर,10 दिन में किया छप्पर फाड़ कलेक्शन

Saiyaara blockbuster बनी अनीत पड्डा और अहान पांडे की सैयारा मूवी

Saiyaara blockbuster: मोहित सूरी के निर्देशन में यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी सैयारा मूवी साल 2025 की स्लीपर ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई है। फिल्म ने बजट से चार गुना कमाई कर ली है।

Saiyaara बनी साल 2025 की sleeper blockbuster

अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म “सैयारा” 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया। फिल्म की कहानी 2004 में रिलीज हुई कोरियन फिल्म ” A Movement To Remember ” से प्रेरित है। जो एक भावनात्मक प्रेम कहानी को दर्शाती है। पड्डा और पांडे की डेब्यू फिल्म साल 2025 की स्लीपर ब्लॉकबस्टर बन गई है।

सैयारा मूवी का धमाल

Saiyaara blockbuster: सैयारा मूवी ने रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है। इसने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म ने दस दिन में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया है, जिसका विवरण नीचे दिया गया है।

सैयारा फिल्म की टोटल कमाई

  1. रिलीज डेट: 18 जुलाई, 21.5 करोड़ के साथ ओपनिंग
  2. 19.07.2025: 26 करोड़
  3. 20 जुलाई 2025: 34.5 करोड़ रुपए
  4. 21 जुलाई 2025: 22.5  करोड़
  5. 22 जुलाई 2025: 25 करोड़
  6. 23 जुलाई 2025: 12.84 करोड़
  7. 24 जुलाई: 19.5 करोड़
  8. 25 जुलाई: 18 करोड़
  9. 26 जुलाई: 26 करोड़
  10. 27 जुलाई: 1.19 करोड़ ( शुरूआती अनुमान)
फिल्म का बजट और टोटल कमाई

सैयारा मूवी ने दस दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 207 करोड़ से भी अधिक की कमाई कर ली है। जबकि सैयारा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 328 करोड़ रुपए है। फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।

ये भी पढ़े : Saiyaara movie: कहानी, स्टार कास्ट, बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सैयारा ने इन फिल्मों को पछाड़ा

इतना ही नहीं सैयारा फिल्म ने मल्टी स्टार फिल्म हाउसफुल 5 और आमिर खान की “सितारे जमीन पर” को भी कलेक्शन के मामले में पछाड़ दिया है। सैयारा मूवी 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में टॉप 5वे स्थान पर थी। लेकिन 9वे दिन हाउसफुल 5 को पछाड़कर दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

दर्शकों को क्यों पसंद आ रही है सैयारा ?

Exit mobile version