Site icon 4pillar.news

अनुपम खेर ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना कहा-छवि बनाने के अलावा भी बहुत काम है

देश में कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर का कहर जारी है। देश के हालात देखकर अनुपम खेर ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को खरी-खोटी सुनाई है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस समय अपनी छवि सुधारने के बजाय कोरोना मरीजों को राहत उपलब्ध कराने पर ध्यान देना चाहिए।

देश में कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर का कहर जारी है। देश के हालात देखकर अनुपम खेर ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को खरी-खोटी सुनाई है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस समय अपनी छवि सुधारने के बजाय कोरोना मरीजों को राहत उपलब्ध कराने पर ध्यान देना चाहिए।

मोदी सरकार पर फूटा अनुपम खेर का गुस्सा

सोशल मीडिया के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफों के पुल बांधने वाले Anupam Kher का केंद्र सरकार पर फूटा गुस्सा। खेर कोरोनावायरस महामारी को लेकर केंद्र सरकार के रवैए पर नाराज हुए। उन्होंने केंद्र सरकार को खरी-खोटी सुनाई है।

एनडीटीवी को दिए गए एक इंटरव्यू में अनुपम खेर ने कहा कि सरकार फिसल गई है और इस समय अपनी जिम्मेदारियों को समझाना बेहद जरूरी है। अनुपम खेर ने कहा कि कहीं ना कहीं सरकार लड़खड़ा गई है। इस समय यह बात समझना बेहद जरूरी है कि छवि बनाने के अलावा भी जिंदगी में और भी बहुत काम है।

लाइव इंटरव्यू में जब एनडीटीवी के रिपोर्टर संकेत उपाध्याय ने अनुपम खेर से पूछा कि सरकार को इस समय अपनी छवि सुधारने के बजाय राहत उपलब्ध कराने पर ध्यान देना चाहिए और कोरोना महामारी से परिवारों के लोगों को अस्पताल में बेड के लिए रोता देखकर, शवों को नदी में बहता देख उन्हें कैसा महसूस हुआ है।

संकेत के सवाल का जवाब देते हुए अनुपम खेर ने कहा कि मुझे लगता है कि कई केस में आलोचना करना जायज है और मुझे लगता है कि सरकार को काफी चीजों में से ऊपर उठकर काम करना चाहिए। जिसके लिए जनता ने उन्हें चुना है। मुझे लगता है कि इन सभी से केवल एक संवेदनशील व्यक्ति ही प्रभावित नहीं होगा। अब लेकिन दूसरी राजनीतिक पार्टियों को भी अपने फायदे के लिए इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। हम सभी को गुस्सा होने का हक है और यह जरूरी भी है। सरकार को उन सभी चीजों की जिम्मेदारी उठानी चाहिए जो इस समय की मांग है।

PMO पर भरोसा करना बेकार है,इस युद्ध की कमान नितिन गडकरी को देनी चाहिए: सुब्रमण्यम स्वामी

आपको बता दें इस समय अनुपम खेर की पत्नी अभिनेत्री और सांसद किरण खेर ब्लड कैंसर का इलाज करवा रही है। बता दें, किरण खेर भारतीय जनता पार्टी की सांसद है। न्यूज़ और फोटो क्रेडिट एनडीटीवी

Exit mobile version