Anurag Dwivedi journey from bicycle to Lamborghini: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के खजूर गांव के रहने वाले अनुराग द्विवेदी ने साइकिल से Lamborghini कार तक का सफर महज 25 वर्ष की उम्र में कर लिया अब द्विवेदी ED के राडार पर हैं।
अनुराग द्विवेदी का संक्षिप्त परिचय
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के छोटे से गांव खजूर (नवाबगंज क्षेत्र) के रहने वाले अनुराग द्विवेदी जिनकी उम्र करीब 25-26 साल है , वे एक लोकप्रिय यूट्यूबर और फैंटसी क्रिकेट एक्सपर्ट हैं। अनुराग खुद को “फेस ऑफ फैंटसी क्रिकेट” कहते हैं। उनके यूट्यूब चैनल “Anurag Dwivedi” पर 7 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। यूट्यूब पर वे ड्रीम11 जैसी फैंटसी क्रिकेट टीम्स की टिप्स, मैच प्रेडिक्शन और क्रिकेट एनालिसिस शेयर करते हैं। इंस्टाग्राम पर भी उनके 2.4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
Anurag Dwivedi के रंक से राजा बनने की कहानी
अनुराग का जन्म 1999 में एक साधारण परिवार में हुआ। उनके पिता लक्ष्मीनाथ द्विवेदी पूर्व ग्राम प्रधान हैं। कुछ साल पहले तक वे गांव में साइकिल से स्कूल जाते थे और सामान्य जीवन जीते थे। वे 2017-18 में वे क्रिकेट बुकियों के संपर्क में आए और लाखों रुपए हार गए। पिता की डांट के बाद दोस्त के साथ दिल्ली चले गए। दिल्ली में फैंटसी क्रिकेट प्लेटफॉर्म्स (जैसे ड्रीम11) से जुड़े और मैच प्रेडिक्शन पर वीडियो बनाना शुरू किया।
अनुराग की किस्मत चमकी
जल्दी ही Anurag Dwivedi की लोकप्रियता बढ़ी। अनुराग फ्री टिप्स देते थे। उन्हें ब्रांड डील्स और स्पॉन्सरशिप मिलने लगे। 2024 में लखनऊ में बड़ा फैन मीट “तु कर लेगा” आयोजित किया, जिसमें सैकड़ों लोग आए। कमाई से लग्जरी लाइफस्टाइल अपनाई। उन्होंने करोड़ों की कारें खरीदीं। द्विवेदी ने विदेश यात्राएं कीं। अनुराग द्विवेदी ने नवंबर 2025 में दुबई में एक लग्जरी क्रूज पर भव्य शादी की। जिसमें बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी शामिल थे। उन्होंने शादी में रिश्तेदारों का पूरा खर्च उठाया।
अनुराग द्विवेदी की नेट वर्थ
इस तेज तरक्की से उनकी नेट वर्थ लगभग 30-35 करोड़ रुपए अनुमानित है। वे करोड़ों कमाने की प्रेरणादायक कहानी बन गए। अनुराग ने अपनी छोटी उम्र में ही लंबी छलांग लगाई।
Anurag Dwivedi की कमाई के साधन
यूट्यूब के अलावा अनुराग द्विवेदी ने दूसरे कई तरीकों से तगड़ी कमाई की। उनकी कमाई के साधन नीचे बताए गए हैं।
- Anurag Dwivedi की मुख्य कमाई यूट्यूब एड्स, स्पॉन्सरशिप और फैंटसी क्रिकेट।
- ED के अनुसार, बड़ा हिस्सा अवैध ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स (जैसे Sky Exchange और अन्य गैंबलिंग प्लेटफॉर्म्स) को प्रमोट करने से आया।
- वे वीडियो और कैंपेन से इन ऐप्स को प्रमोट करते थे, जिससे यूजर्स बढ़ते थे और उन्हें भारी पेमेंट मिलता था।
- ये प्लेटफॉर्म भारत में अवैध हैं। कमाई हवाला, म्यूल अकाउंट्स और कैश के जरिए आती थी।
- इस पैसे से दुबई में प्रॉपर्टी निवेश और लग्जरी कारें खरीदीं।
Anurag Dwivedi पर ईडी की छापेमारी
17 दिसंबर 2025 को ED ने मनी लॉन्ड्रिंग (PMLA) के तहत उन्नाव, लखनऊ और नवाबगंज में अनुराग के 9 ठिकानों पर छापा मारा। अनुराग उस समय दुबई में थे। वे शादी के बाद वहीं रुके हुए हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने छापे में 4 लग्जरी कारें जब्त की हैं। ईडी के छापे में Lamborghini Urus बरामद हुई। जिसकी कीमत करीब 4-6.5 करोड़ रुपए है। प्रवर्तन निदेशालय ने 1 Mercedes-Benz कार , BMW Z4 और Mahindra Thar बरामद की हैं। ये सभी कारें अनुराग के नाम रजिस्टर्ड हैं।
Anurag Dwivedi से जब्ती
प्रवर्तन निदेशालय ने अनुराग के बैंक डॉक्यूमेंट्स, प्रॉपर्टी पेपर्स और डिजिटल डिवाइस जब्त कर लिए हैं। जाँच एजेंसी का आरोप है कि ये संपत्तियां अपराध की आय (proceeds of crime) से खरीदी गईं। ईडी की जांच वेस्ट बंगाल पुलिस की FIR से शुरू हुई, जो अवैध बेटिंग नेटवर्क से जुड़ी है। अनुराग को कई समन भेजे गए, लेकिन वे पेश नहीं हुए। अनुराग दुबई में हैं और ED के समन पर भारत नहीं लौटे।
ये भी पढ़ें : NIA ने पहलगाम आतंकी हमला मामले में चार्जशीट दाखिल की

