अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित कंपनी मुख्यालय के एप्पल पार्क में आयोजित एक इवेंट में कंपनी ने अपने नया फोन लांच कर दिया है। कंपनी न अपने नए आईफोन से पर्दा हटा दिया है।
एप्पल आईफोन
एप्पल कंपनी ने पिछले साल की तरह इस साल भी अपने तीन नए मॉडल लांच किए हैं। एप्पल ने जो अपने तीन नए आईफोन लांच किए हैं ,वो हैं आईफोन 11 , आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 प्रो मैक्स। ये तीनों फोन पिछले साल लांच किए गए मॉडल आईफोन एक्सआर ,आईफोन एक्सएस और आईफोन एक्सएस मैक्स की जगह लेंगे।
फोन की कीमत
आईफोन 11 ड्यूल कैमरे से लैस है। इसमें कंपनी के अनुसार अब तक का सबसे तेज प्रोसेसर ए-13 है। कंपनी का दावा है कि इसमें अब तक का सबसे तेज जीपीयू भी लगा हुआ है। कंपनी ने इस फोन की कीमत 699 डॉलर यानी 50 हजार रुपए के आसपास रखी है।
एप्पल कंपनी ने आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 प्रो मैक्स भी लांच किए हैं। ये मॉडल ट्रिपल कैमरे से लैस हैं। आईफोन 11 में 6.1 इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले है। यह 6 रंगो में उपलब्ध है। इसके दोनों कैमरे 12 मेगापिक्सल के हैं। आईफोन 11 में नाइट मोड़ भी है जो कम रौशनी में बेहतर तस्वीरें खींचने में मदद करता है। आईफोन 11 को आईपी 68 रेटिंग मिली है जिसका मतलब है ,ये वाटरप्रूफ और डस्ट रेसिस्टेंट है।
एआईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 प्रो मैक्स में ट्रिपल रियर कैमरे का सेटअप है। आईफोन 11 प्रो में 5.8 इंच की स्क्रीन है जबकि आईफोन 11 प्रो मैक्स में 6.5 इंच की स्क्रीन है। इसके डिस्प्ले को सुपर रेटिना का नाम दिया गया है। आईफोन 11 प्रो की कीमत 999 डॉलर यानी 72000 हजार रुपए के आसपास है जबकि आईफोन 11 प्रो मैक्स की कीमत 1099 डॉलर यानी 80 हजार रुपए से शुरू होती है।
आईफोन एक्सआर
सभी नए मॉडल 13 सितंबर से प्री आर्डर किए जा सकते है और ये 20 सितंबर से मार्केट में सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे।अब आईफोन 8 की कीमत 499 डॉलर और आईफोन एक्सआर की कीमत 599 डॉलर से शुरू होगी।