Agniveer fee: खुशखबरी! अग्निवीर भर्ती में सेना भरेगी आधी फीस

Agniveer Recruitment: खुशखबरी! अग्निवीर भर्ती में सेना भरेगी उम्मीदवारों की आधी फीस

Agniveer fee: भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चूका है। उम्मीदवार अग्निपथ योजना के तहत 15 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Agniveer fee: खुशखबरी! अग्निवीर भर्ती में सेना भरेगी उम्मीदवारों की आधी फीस

इस भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों को भारतीय सेना ने बड़ा तोहफा दिया है। सेना उम्मीदवारों की आधी फीस खुद भरेगी। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधी फीस देगी होगी।

भारतीय सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने वाले योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है। उम्मीदवार भारतीय सेना में अग्निवीर स्कीम के तहत आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

भारतीय सेना ने भी अग्निवीर योजना के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बड़ी खुशखबरी दी है। अब आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन की पूरी राशि नहीं भरनी होगी। भारतीय सेना भर्ती की आधी आवेदन फीस का खुद वहन करेगी। भारतीय सेना ,में भर्ती विभाग से जुड़े कर्नल जी. सुरेश ने यह जानकारी दी है।

कर्नल जी. सुरेश ने कहा ,” पहले उम्मीदवारों को आवेदन फीस 500 रुपए भरनी होती थी। अब भारतीय सेना खुद उम्मीदवारों की आधी फीस का वहन करेगी। ” उन्होंने भर्ती से जुडी नई जानकारी देते हुए कहा,” पहले लिखित परीक्षा सबसे आखिर में होती थी लेकिन अब लिखित परीक्षा के बाद ही उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा। उसके बाद मेडिकल टेस्ट होगा। ”

अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया

सेना में अग्निवीर योजना के तहत भर्ती के लिए, पहले उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होता है। इसके बाद लिखित परीक्षा होती है। रिटन टेस्ट के बाद फिजिकल और मेडिकल टेस्ट होता है। चयनित उम्मीदवारों को संबंधित ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग करने के लिए भेज दिया जाता है। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्हें अलग अलग यूनिट में ड्यूटी के लिए भेजा जाता है।

आयुसीमा

थलसेना , वायुसेना और नेवी में अग्निवीरों की भर्ती के लिए उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *