अरविंद केजरीवाल ने अपने कैबिनेट के साथ तीसरी बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ
फ़रवरी 16, 2020 | by pillar
Arvind Kejriwal ने अपनी पूरी कैबिनेट के साथ दिल्ली के रामलीला मैदान में तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
शपथ ग्रहण समारोह में Arvind Kejriwal ने कहा कि यह मेरी जीत नहीं आप लोगों की जीत है, यह दिल्ली वालों की जीत है, यह हर माँ, बहन, और युवा, और विद्यार्थी की जीत है। यह दिल्ली के हर परिवार की जीत है।
Arvind Kejriwal ने कहा ,” पिछले 5 सालों में हमारी यही कोशिश रही कि किस तरह से दिल्ली के लोगों की जिंदगी में खुशहाली और राहत ला सकें। पिछले 5 सालों में हमारी यही कोशिश रही है कि किस तरह से हर दिल्लीवासी का तेजी से विकास हो। आने वाले 5 सालों में भी हमारी यही कोशिश रहेगी।”
अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा,” केंद्र सरकार के साथ मिलकर दिल्ली को आगे ले जाना चाहता हूं। दिल्ली को दुनिया का नंबर एक शहर बनाना चाहता हूं। हमने पीएम मोदी को शपथ ग्रहण के लिए न्यौता भेजा था लेकिन वाराणसी में उनका कार्यक्रम था इसलिए वह नहीं आ पाए ऐसे में मैं पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्रियों से चाहता हूं कि दिल्ली सरकार को आगे ले जाने के लिए हमें आशीर्वाद दें।”
आपको बता दें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने मंत्रिमंडल में कोई बदलाव नहीं किया है। अरविंद केजरीवाल के मंत्रिमंडल में मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, कैलाश गहलोत ,गोपाल राय ,राजेंद्र पाल गौतम और इमरान हुसैन ने शपथ ली।
RELATED POSTS
View all