Site icon 4PILLAR.NEWS

Asia Cup 2025 ट्रॉफी विवाद लेटेस्ट अपडेट, BCCI और मोहसिन नकवी बीच बढ़ गया तकरार

Trophy Controversy : Asia Cup 2025 ट्रॉफी विवाद लेटेस्ट अपडेट

Trophy Controversy Latest Updates: 28 सितंबर 2025 को एशिया कप का फाइनल भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेला गया। जीत के बाद भारत ने Mohsin Naqvi के हाथों ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया।

Trophy Controversy Asia Cup Latest Updates

एशिया कप के फाइनल मैच में Team India ने Pakistan को 5 विकेट से हराकर खिताब जीता। लेकिन जीत के बाद Trophy और Medals को लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया। विवाद का केंद्र PCB के चेयरमैन और ACC के प्रेजिडेंट Mohsin Naqvi हैं जो पाकिस्तान के गृहमंत्री भी हैं। भारत ने ट्रॉफी को नकवी से लेने से इंकार कर दिया। जिसके बाद ACC प्रेजीडेंट मोहसिन नकवी ट्रॉफी को लेकर चले गए। यह विवाद (Trophy Controversy) अब ACC की मीटिंग तक पहुंच गया। जहां BCCI ने कड़ी आपत्ति जताई।

Trophy Controversy: विवाद की शुरुआत

टीम इंडिया ने अनुरोध किया कि ट्रॉफी को Emirates Cricket Board के वाइस चेयरमैन से दिलवाया जाए। क्योंकि नकवी पाकिस्तानी गवर्नमेंट के सीनियर लीडर हैं। हाल ही में उनके एंटी-इंडिया सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर विवाद था। लेकिन नकवी ने इस अनुरोध को ठुकरा दिया और ट्रॉफी व मेडल्स लेकर होटल चले गए।

ट्रॉफी विवाद पर BCCI का ब्यान

BCCI ने साफ कहा कि ACC प्रेसिडेंट को ट्रॉफी देने का कोई मंडेट नहीं है। 2022 एशिया कप में भी श्रीलंका के Cricket President Shammi Silva ने ट्रॉफी दी थी, न कि ACC चीफ ने।

30 सितंबर 2025 को दुबई में वर्चुअल ACC एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) हुई। बीसीसीआई के प्रतिनिधि राजीव शुक्ला (वाइस प्रेसिडेंट), आशीष शेलार (एक्स-ऑफिशियो) और देवजित सैकिया (सेक्रेटरी) मौजूद थे। एजेंडे में ट्रॉफी का मुद्दा नहीं था, लेकिन मीटिंग खत्म होने से पहले बीसीसीआई ने इसे उठाया।

बीसीसीआई ने मांग की कि ट्रॉफी और मेडल्स को दुबई के ACC ऑफिस में डिलीवर किया जाए। ताकि वे कलेक्ट कर सकें। राजीव शुक्ला ने नकवी से तीखे सवाल किए, जैसे “ट्रॉफी क्यों नहीं दी गई?”

Trophy Controversy: नकवी का रिएक्शन

Mohsin Naqvi ने डिमांड ठुकरा दी और कहा कि मुद्दा एजेंडे पर नहीं है। उन्होंने सुझाव दिया कि अगर भारत चाहे तो कप्तान सूर्यकुमार यादव उनके पास ACC ऑफिस आकर ट्रॉफी ले लें। लेकिन बीसीसीआई ने इसे नामंजूर कर दिया, क्योंकि नकवी के एंटी-इंडिया पोस्ट्स को लेकर असहजता थी।

नकवी के असंतोषजनक जवाब पर आशीष शेलार ने मीटिंग बीच में छोड़ दी। राजीव शुक्ला भी उनके साथ चले गए। मीटिंग में नकवी ने भारत को जीत की बधाई भी नहीं दी। जो कन्वेंशन के खिलाफ था।

कोई भी देश नकवी का साथ नहीं दिया। मलेशिया, इंडोनेशिया और श्रीलंका ने भारत के स्टैंड का समर्थन किया। बांग्लादेश के BCB प्रेसिडेंट अमिनुल इस्लाम ने कहा कि मुद्दे को बाद में सुलझाया जाए।

बीसीसीआई ने क्या कहा?

Trophy Controversy : बीसीसीआई ने नकवी के व्यवहार को “अनस्पोर्ट्समैनलाइक” और “निराशाजनक” बताया है। उन्होंने ICC को शिकायत करने की धमकी भी दी है। मुख्य स्टेटमेंट्स:

मोहसिन नकवी ने क्या कहा?

Trophy Controversy Asia Cup: नकवी ने ट्रॉफी को अपनी पर्सनल प्रॉपर्टी की तरह ट्रीट किया है और बीसीसीआई की डिमांड्स को बार-बार ठुकराया। वे डिफिएंट मोड में हैं:

Trophy Controversy को नकवी और बीसीसीआई के बीच मध्यस्थ के जरिए सुलझाने का फैसला हुआ। एक नई मीटिंग हो सकती है।

ये भी पढ़ें : Mahieka Sharma: कौन हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड माहिएका शर्मा

Exit mobile version