Site icon 4PILLAR.NEWS

हिमांशी खुराना से ब्रेकअप के बाद आसिम रियाज ने मिस्ट्री गर्ल संग शेयर की तस्वीर, लिखा- ‘जिंदगी चलती रहती है’

Asim Himanshi: हिमांशी से ब्रेकअप के बाद आसिम ने शेयर की तस्वीर

Asim Himanshi: आसिम रियाज और हिमांशी खुराना का कुछ महीनों पहले ही ब्रेकअप हुआ है। वहीं हाल ही में आसिम ने एक मिस्ट्री गर्ल संग तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में ये लड़की एक्टर के कंधे पर सिर रखकर बैठे नजर आ रही है।

बिग बोस 13 की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक आसिम रियाज और हिमांशी खुराना का 5 महीने पहले ही ब्रेकअप हुआ है। बता दे कि आसिम और हिमांशी की लवस्टोरी बिग बोस के घर में शुरू हुई थी। बिग बोस के घर से निकलने के बाद भी दोनों अक्सर एकसाथ साथ टाइम स्पेंड करते नजर आते थे। फैंस भी इन दोनों की जोड़ी को खूब पसंद करते थे।

वहीं कुछ महीनो पहले इस फेमस कपल ने अपनी राहे अलग कर ली। आसिम और हिमांशी ने अपने ब्रेकअप की वजह अपने अलग-अलग धर्म को बताया था। वहीं अब लगता है कि आसिम  अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए है। दरअसल हाल ही में एक्टर ने एक मिस्ट्री गर्ल संग फोटो शेयर की है।

Asim Himanshi: आसिम रियाज ने शेयर की ये तस्वीर

सामने आई तस्वीर में आसिम रियाज को एक लड़की के साथ देखा जा सकता है। वहीं इस दौरान ये लड़की आसिम के कंधे पर सिर रखे नजर आ रही है। लुक की बात करें तो एक्टर ने इस दौरान वाइट शॉर्ट्स और ब्लैक जैकेट पहनी है। इस प्यारी सी तस्वीर को शेयर करते हुए आसिम ने लिखा- Life Goes On (जिंदगी चलती रहती है)

फैंस का रिएक्शन

आसिम रियाज की ये फोटो किसी शूट के दौरान की है या उन्हें फिर से कोई मिल गया है,  इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। लेकिन इस रोमांटिक फोटो को देख फैंस कयास लगा रहे रहे है आसिम को फिर से प्यार हो गया है। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘नई भाभी।’ एक ने लिखा, ‘मुबारक हो आसिम, मैं आपके लिए बेहद खुश हूँ।’

Exit mobile version