4pillar.news

Asim Riaz : खतरों के खिलाडी 14 में नजर आएँगे आसिम रियाज, पांच साल बाद रोहित शेट्टी के शो से कर रहे टीवी पर वापसी 

मई 9, 2024 | by

Asim Riaz will be seen in Khatron Ke Khiladi 14

Asim Riaz : आसिम रियाज पांच साल बाद टीवी पर वापसी करने जा रहे है। आसिम जल्द ही रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाडी 14’ में नजर आएँगे।

रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाडी 14’ जल्द ही टीवी पर दस्तक देने वाला है। इन दिनों इस शो को लेकर काफी बज बना हुआ है और हर दिन इस शो से के कंटेस्टेंट से जुडी नई-नई जानकारियां सामने आ रही है। वहीं अब रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बोस 13 फेम आसिम रियाज (Asim Riaz) भी इस शो का हिस्सा बनने वाली है। आसिम ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया है।

खतरों से खेलते नजर आएँगे Asim Riaz

रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स ने आसिम रियाज को खतरों के खिलाडी 13 के लिए अप्रोच किया है और उन्होंने इस शो को करने के लिए हाँ भी कह दिया है। अगर ऐसा है तो आसिम लगभग 5 सालों के बाद टीवी पर वापसी करने जा रहे है और उनके फैंस के लिए ये किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है।

आसिम ने इस शो में शामिल होने के बारे में कहा- ‘मैं खतरों के खिलाडी 14 में आने वाली चुनौतियों और अपनी लिमिट्स को टेस्ट करने के लिए रोमांचित हूँ। यह शो कंटेस्टेंट को बहादुर बनाता है, मुझे पूरा यकीन है कि मैं भी इस शो से लाइफ के बारे में बहुत कुछ सीखूंगा। मैं अपने फैंस को ये दिखाने के लिए इंतजार नहीं कर सकता कि मैं वास्तव में क्या करने में सक्षम हूँ। मेरे फैंस ने ने मुझे अनकंडीशनल प्यार किया है और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हमेशा मेरे साथ खड़े रहे। खतरों के खिलाडी 14 में मेरा एडवेंचर पूरी तरह से मेरे फैंस को को प्राउड फील कराने वाला होगा।’

बिग बोस 13 के रह चुके है फर्स्ट रनरअप

बता दे कि आसिम रियाज सलमान खान के शो ‘बिग बोस 13’ के फर्स्ट रनरअप रह चुके है।  भले ही आसिम इस शो की ट्रॉफी अपने नाम न कर पाए हो लेकिन उन्होंने लाखों लोगों का दिल जरूर जीत लिया था। वहीं अब उनके फैंस लंबे समय के बाद उन्हें टीवी पर वापिस देखने के लिए काफी उत्साहित  हैं।

RELATED POSTS

View all

view all
Exit mobile version