आयुष्मान खुराना और और नुशरत भरुचा की शुक्रवार के दिन रिलीज हुई फिल्म ड्रीम गर्ल ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है। कॉमेडी से भरपूर फिल्म को लोग खूब पसंद कर रहे है।
Dream Girl का पूजा अवतार
आयुष्मान खुराना और और नुशरत भरुचा की फिल्म ड्रीम गर्ल ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। रोमांटिक और कॉमेडी से भरपूर मूवी को दर्शक सिनेमाघरों में खूब पसंद कर रहे हैं। आयुष्मान खुराना का पूजा अवतार दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।
कॉमेडी फिल्म को फैंस का ज़बरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के अनुसार आयुष्मानखुराना गर्ल फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 10.05 करोड़ रुपए की कमाई के साथ रिलीज के दिन शुक्रवार को ज़बरदस्त ओपनिंग की है । फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन अपने पहले दिन की कमाई से ज्यादा कलेक्शन की है। ड्रीम गर्ल ने दूसरे दिन शनिवार को 16.42 करोड़ रुपए की कमाई की है। इस हिसाब से ड्रीम गर्ल फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर दो दिन की कमाई 26.47 करोड़ रुपए हो गई है। 30 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म तीन दिन में ही अपनी लागत निकाल लेगी।
#DreamGirl witnesses superb growth on Day 2 [63.38%]… Circuits that were decent on Day 1 join the party on Day 2… Biz at metros, Tier-2, Tier-3 cities go on overdrive… Day 3 should surpass Day 2 by a margin… Fri 10.05 cr, Sat 16.42 cr. Total: ₹ 26.47 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 15, 2019
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना और अभिनेत्री नुशरत भरुचा अभिनीत फिल्म को राज शांडिल्य ने निर्देशन दिया है। ड्रीम गर्ल फिल्म से पहले आयुष्मान खुराना शुभ मंगल सावधान,बरेली की बर्फी ,बधाई हो ,अंधाधुन और आर्टिकल 15 जैसी शानदार फ़िल्में बना चुके हैं। ड्रीम गर्ल फिल्म में आयुष्मान खुराना और नुशरत भरुचा के अलावा अन्नू कपूर और मंजोत सिंह मुख्य भूमिका में है।World Cancer Day: आयुष्मान खुराना ने ‘विश्व कैंसर दिवस’ पर शेयर की पत्नी ताहिरा कश्यप की तस्वीरें, कहा-‘ मुझे आपकी हिम्मत…’